Lata mangeshkar को PM मोदी से था खास लगाव, दोबारा पीएम बनने पर उनकी मां को लिखा था पत्र,कही थी ये बड़ी बात

Published : Feb 06, 2022, 05:13 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 06:21 PM IST
Lata mangeshkar को PM मोदी से था खास लगाव, दोबारा पीएम बनने पर उनकी मां को लिखा था पत्र,कही थी ये बड़ी बात

सार

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है, उनके निधन पर देश दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी  ने भी  लता जी के निधन शोक व्यक्त किया है. उन्होंनें कहा कि मेरा दुख शब्दों से परे हैं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। आपको बता दें कि लता जी का पीएम मोदी से खास लगाव था।   

नई दिल्ली :  करोड़ों दिलों पर राज करने वाली स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (lata mangeshkar passes away) अब हमारे बीच नहीं हैं।  उनके निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी।  देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की एलान किया गया है। पीएम मोदी ने भी लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरा दुख शब्दों से परे हैं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी। लता जी का पीएम मोदी से खास लगाव था, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब 2019 में पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने थे तो लता जी ने उनकी मां हीराबेन मोदी को पत्र लिखा था और उन्हें बधाई दी थी। 

लता जी ने जो लेटर पीएम मोदी को मां को भेजा था, उसमें लिखा था कि 

 

 
@twitter

आपके चरणों में मेरा सादर प्रणाम

आपके बेटे और मेरे भाई श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को भगवान श्री राम की कृपा से फिर से प्रधानमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई। आपके और श्री नरेन्द्र भाई के सरल जीवन को मेरा प्रणाम।
श्री प्रहलाद भाई, श्री पंकज भाई और आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सुरक्षित स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हूं। मैं पहली बार गुजराती में पत्र लिख रही हूं इसलिए अगर कोई गलती हो तो क्षमा कीजिएगा। वन्दे मातरम।

आपकी बेटी लता मंगेशकर

मल्टी आर्गन फेलियर से हुआ निधन
मुंबइ्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गेन फेलियर है। 29 दिनों से वो कोरोना से जंग लड़ रही थीं। उनकी सेहत में सुधार के लिए जगह-जगह यज्ञ और हवन हो रहे थे। शनिवार को उनकी तबीयत अधिक खराब हुई थी। शनिवार को उनकी बहन आशा भोसले भी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचीं थीं। इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी भी अस्पताल पहुचीं थीं। देर रात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लता मंगेशकर के परिजनों से मुलाकात की और उन तक पीएम नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश पहुंचाया।

और पढ़ें:

Lata Mangeshkar को जब मिला था नया जीवन, तीन महीने तक गा नहीं पाई थीं स्वर कोकिला, जानें पूरा मामला

Lata Mangeshkar और दिलीप कुमार ने 13 साल तक नहीं की थी बातचीत, जानें एक तंज ने कैसे रिश्ते को दिया था बदल

Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!