जब 70 की Lata mangeshkar ने कहा- मैं बहुत इमोशनल लड़की हूं, कहो न प्यार है के गीतकार ने सुनाए कुछ यादगार किस्से

Published : Feb 06, 2022, 04:59 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 05:25 PM IST
जब 70 की Lata mangeshkar ने कहा- मैं बहुत इमोशनल लड़की हूं, कहो न प्यार है के गीतकार ने सुनाए कुछ यादगार किस्से

सार

Lata mangeshkar Death : गीतकार विजय अकेला कहते हैं कि हम उन खुशनसीबों में रहे, जिन्होंने उस मुंबई में अपनी जिंदगानी गुजारी, जहां लता मंगेशकर रहती थीं। हम उन बदनसीब शायरों में रहे, जिनकी शायरी को कभी लता मंगेशकर ने अपने लबों से नहीं चूमा, तो क्या हुआ? लता मंगेशकर से मिलने के कई मौके जरूर मिले। 

बॉलीवुड डेस्क। महान गायिका लता मंगेशकर के निधन (Lata mangeshkar death) से बॉलीवुड समेत देश - दुनिया में शोक कर लहर है। लोग उन्हें अलग-अलग तरह से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान मशहूर फिल्म गीतकार विजय अकेला (Vijay Akela) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पति की। उन्होंने लता जी के कुछ पुराने किस्से याद करते हुए asianetnews हिंदी से चंद पंक्तियां साझा की हैं। विजय अकेला कहो न प्यार है... का गाना ‘इक पल का जीना फिर तो है जाना' जैसे कई हिट गानों के लेखक हैं।  

एफएम रेडियो का वह इंटरव्यू, जिसे सुनकर वक्त ठहर सा गया
विजय कहते हैं कि हम उन खुशनसीबों में रहे, जिन्होंने उस मुंबई में अपनी जिंदगानी गुजारी, जहां लता मंगेशकर रहती थीं। हम उन बदनसीब शायरों में रहे, जिनकी शायरी को कभी लता मंगेशकर ने अपने लबों से नहीं चूमा, तो क्या हुआ?लता मंगेशकर से मिलने के कई मौके जरूर मिले। जब एफएम रेडियो पर उनका इंटरव्यू किया और जब उन्होंने उस लाइव इंटरव्यू में यह पूछने पर कि आप अंदर से कैसी इंसान हैं, कहा- मैं एक बहुत इमोशनल लड़की हूं। उस समय पूरे एफएम स्टूडियो के उस कोजी सॉउन्डप्रूफ स्टूडियो के सारे लोग एक अजब कैफियत में आ गए। वक्त ठहर सा गया। चंद घड़ियां बीतीं और फिर हम सभी ने यह महसूस किया कि चलो ठीक है! लता जी 70 सालों की भले ही हैं, मगर हैं तो एक कुंवारीलड़की ही न। 

Lata Mangeshkar के गैराज में खड़ी हैं कई शानदार कारें, इंदौर में इस बेहद खास के नाम से खरीदी थी पहली कार
 

जो लता के करीब वह आशा के करीब नहीं     
मुंबई में एक जुमला बहुत आमफहम है कि, जो लता के करीब है वो आशा के करीब नहीं हो सकता और जो आशा के करीब है वो लता के करीब नहीं हो सकता। जहां तक मेरे प्रोफेशनल काम की बात है, आशा भोसले जी ने मेरे कई गाने गाए हैं, मगर लता मंगेशकर जी ने नहीं। कई संजोग बनते - बनते रह गए। लता जी और आशा जी दोनों जब प्रभु कुंज में ही रहती थीं। लता जी तो आज वहां से किसी और कुंज को प्रस्थान कर गईं और आशा जी कुछ साल पहले परेल के कासा ग्रांडे में शिफ्ट हो गई थीं! दोनों के कमरों के बीच एक झीना पर्दा होता था। न इस कमरे में लता जी आया करती थीं न आशा जी ही उस तरफ जाती थीं। मगर उनका वार्मथ इस कमरे में भी आता था ! उनकी उपस्थिति माहौल को एक दैविक ऊर्जा से ओत प्रोत करता रहता था ! 

आखिर स्वर सम्राज्ञी लता जी ने ताउम्र क्यों नहीं की शादी, एक इंरटव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

विजय लिखते हैं...
 

किससे पूछूं बता 
अब लता का पता 

इस प्रभु कुंज से ( प्रभु कुंज - लता मंगेशकर के घर का नाम ) 
उस प्रभु कुंज में 
तुम भी मिल ही गए 
शक्ति के पुंज में 
किससे पूछूं बता 
अब लता का पता 

कल ऐ मां सरस्वती 
तेरा पूजन किया 
आज हम सब ने 
तेरा विसर्जन किया 
किससे पूछूं बता 
अब लता का पता 


पूछती है हवा 
पूछती है घटा 
बात क्या है क्यों हर दिल 
है  यूँ गज जदा 
किससे पूछूं बता 
अब लता का पता

(मशहूर फिल्म गीतकार विजय अकेला ने ये पंक्तियां asianetnews हिंदी को शेयर की हैं)


लता मंगेशकर के निधन पर छलकीं पाक की आंखें, मंत्री फवाद चौधरी और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने दी श्रद्धांजलि

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े