रानू मंडल को लताजी के गाने ने दी थी नई जिंदगी, दीदी ने आगे बढ़ने के लिए दी थी बड़ी सलाह

एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर से जब रानू मंडल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि अगर मेरे नाम और मेरे काम से किसी का भला होता है, तो मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं, लताजी ने ये भी कहा था कि यह भी सच्चाई है कि आप जिंदगी में किसी की नकल करके आगे नहीं बढ़ सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 4:50 AM IST / Updated: Feb 06 2022, 11:02 AM IST

मुंबई। भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। 6 फरवरी  रविवार को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली।  लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। लताजी ने अपने जीवनकाल  में अनगिनत लोगों को मोटीवेट किया है। उनके गाए गानों से लाखों लोग अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसे ही एक कलाकार के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाकर अपना गुजर-बसर करने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गईं। लताजी के गाए गाने को अपनी आवाज में गाने वाली रानू ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी...' में सिंगर ने फीमेल वर्जन में उनकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया था। 
ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है

लता मंगेशकर के गाने से हुई थीं फेमस 
रानू मंडल लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा...' से फेमस हुई थीं। इस गाने के बाद उनके पास कई ऑफर्स आए, लेकिन उन्हें सबसे बड़ा तोहफा उनकी बेटी से मुलाकात के रूप में हुई। रानू अपने बेटी से पिछले 10 साल से दूर थीं और उससे किसी भी तरह का संपर्क नहीं था। लेकिन रानू के इस वायरल वीडियो ने मां-बेटी को मिलाने में मदद की। बेटी से मुलाकात के बाद रानू ने कहा था कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है, जिसे वे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी।

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai संग सरस्वती पूजा करती नजर आई Aaradhya Bachchan, खुले बाल और पीला

लताजी ने दी थी सही सलाह 
 एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर से जब रानू मंडल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि अगर मेरे नाम और मेरे काम से किसी का भला होता है, तो मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं, लताजी ने ये भी कहा था कि यह भी सच्चाई है कि आप जिंदगी में किसी की नकल करके आगे नहीं बढ़ सकते हैं, ऐसे कई सारे लोग हैं जो रफी साहब, मुकेश जी के गाने गाते हैं, लोगों का ध्यान खींचने में भी सफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें भुला दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

लता मंगेशकर ने बात को स्पष्ट करते हुए कहा, 'रिएलिटी शोज में कई सिंगर उनके गाने गाते हैं लेकिन उनमें से कम ही होंगे जिन्हें याद रखा जाता है. मैं खुद  सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को बस जानती हूं' उन्होंने रानू मंडल (Ranu Mondal) को सलाह देते हुए कहा, 'सभी सिंगर्स के एवरग्रीन गाने गाओ लेकिन कुछ समय बाद गायक को अपना गाना ढूंढना चाहिए.'

Share this article
click me!