अब कभी भी मां बन सकती है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कही ये बात

Published : Jan 04, 2020, 04:28 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 09:50 AM IST
अब कभी भी मां बन सकती है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कही ये बात

सार

लीसा हेडन दोबारा प्रेग्नेंट है और अब वे कभी भी मां बन सकती हैं। उन्होंने हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'any day now 🌕'. बता दें कि लीसा 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। लीसा ढाई साल के बेटे की मां है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की फोटो देख फ्रेंड्स और फैन्स ने उन्हें बधाई दी।

मुंबई.  अक्षय कुमार के साथ कुछ फिल्मों में स्क्रीन शेयर करने वाली लीसा हेडन दोबारा प्रेग्नेंट है और अब वे कभी भी मां बन सकती हैं। उन्होंने हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'any day now 🌕'. बता दें कि लीसा 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। लीसा ढाई साल के बेटे की मां है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की फोटो देख फ्रेंड्स और फैन्स ने उन्हें बधाई दी। लीसा ने प्रेग्नेंसी में पति के साथ डांस करते एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो पर उन्होंने कैप्सन लिखा- Sober dancing 🕺.


3 साल पहले की थी शादी
लीसा ने 2016 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। लीसा शादी के दो महीने पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। शादी के ढाई महीने बाद उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर प्रेग्नेंसी को कन्फर्म किया था। उन्होंने 2017 में बेटे को जन्म दिया था।


पाकिस्तानी मूल के बिजनेजमैन से शादी
लीसा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। डिनो ने शादी करने से पहले डेढ़ साल लीसा ने उन्हें डेट किया था। लीसा ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को वेडिंग की जानकारी दी थी।


इन फिल्मों में किया काम
लीसा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आईं थी। इसके अलावा लीसा बॉलीवुड में 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन', 'द शौकीन्स', 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'हाउसफुल-3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना