Lohri 2022: Kareena kapoor-अक्षय कुमार का लोहड़ी सेलिब्रेशन, इन पॉपुलर गानों के साथ पर्व का मजा करें डबल

फिल्मों में भी लोहड़ी सीन के दौरान डांस मस्ती का सीन फिल्माया जाता है। कई फिल्मों में प्यार मोहब्बत फैलाने वाले इस पर्व को रखा गया है।   इस फेस्टिवल के मौके पर लोहड़ी के कई शानदार गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

मुंबई. देश में हर साल 13 जनवरी को लोहड़ी (Lohri 2022) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार का रंग विदेशों में भी देखने को मिलता है। पंजाबियों के इस खास पर्व में हर कोई शामिल होता है। इस त्योहार में लोग जमकर डांस करते हैं। संगीत के बिना यह त्योहार अधूरा माना जाता है। फिल्मों में भी लोहड़ी सीन के दौरान डांस मस्ती का सीन फिल्माया जाता है। कई फिल्मों में प्यार मोहब्बत फैलाने वाले इस पर्व को रखा गया है।  इस फेस्टिवल के मौके पर लोहड़ी के कई शानदार गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। चलिए आपको बताते है लोहड़ी के शानदार गाने-

वीर जारा ( Veer Zaara) फिल्म में लोहड़ी पर बेहद ही खूबसूरत गाना फिल्माया गया है। 'लो आ गई लोहड़ी वे' गाने में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) जहां खूबसूरत हेमा मालिनी (hema malini) को मनाते नजर आ रहे है वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh khan) प्रीति जिंता (preity zinta) के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। लोहड़ी पर्व में यह गाना खूब धूम मचाता है।

Latest Videos

धर्मेंद्र की कॉमेडी मूवी 'यमला पगला दीवाना' (Yamla Pagla Deewana) का  'चढ़ा दे रंग' लोहड़ी के मौके पर खूब बजता है। इस मूवी में बॉबी देओल , सनी देओल, अनुपम खेर और धर्मेंद्र समेत इस मूवी की एक्ट्रेस पारंपरिक वेशभूषा में डांस करते दिखाई देते हैं।

करीना कपूर और अक्षय कुमार की मूवी 'गुड न्यूज' (Good Newwz) में भी लोहड़ी का सीन दिखाया गया है। एक नवजात बच्चे की पहली लोहड़ी परिवार धूमधाम से मनाता है। जिसमें अक्षय कुमार और करीना 'लाल घाघरा' गाने पर डांस करते दिखाई देते हैं।

जिमी शेरगिर और नीरू बाजवा (Jimmy Sheirgill and Neeru Bajwa) की मूवी 'मेल करा दे रब्बा' (Mel Karade Rabba) मूवी में भी एक मजेदार लोहड़ी ट्रैक है। जो हर पंजाबियों के घर इस त्योहार के मौके पर बजता है।

बॉलीवुड में लोहड़ी के दिन कई सेलेब्स इसे धूमधाम से मनाते हैं। कपूर खानदान में इस पर्व का जश्न सबसे शानदार होता है। वहीं धर्मेंद्र के परिवार में भी लोहड़ी शानदार तरीके से मनाया जाता है। अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, जूही चावला, सोनू सूद जैसे तमाम सेलेब्स के यहां लोहड़ी पर्व की धूम होती है।

और पढ़ें:

कौन हैं एक्टर सिद्धार्थ जो Saina Nehwal को लेकर आ गए चर्चा में, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Sara ali khan बकरी चराती और ट्रैक्टर चलाती आई नजर, फैंस बोले- बिल्कुल सही काम मिला है ब्यूटीफुल

Vicky Kaushal ने Rowdy Baby पर किया डांस, फैंस मजे लेकर बोले-कैटरीना से शादी करने का बाद ऐसे ही आदमी झूमता है

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम