Madhuri Dixit के घर बिजली सुधारने के बहाने घुसा शख्स, काम होने के बाद बताई हकीकत तो शॉक्ड रह गई एक्ट्रेस

Published : Feb 17, 2022, 03:14 PM IST
Madhuri Dixit के घर बिजली सुधारने के बहाने घुसा शख्स, काम होने के बाद बताई हकीकत तो शॉक्ड रह गई एक्ट्रेस

सार

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म ‘द फेम गेम’ नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की प्रमोशन करने माधुरी हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो में पहुंचीं। यहां माधुरी दीक्षित ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए। 

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म ‘द फेम गेम’ नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की प्रमोशन करने माधुरी हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो में पहुंचीं। यहां माधुरी दीक्षित ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए। माधुरी ने बताया कि कैसे एक बार एक शख्स बिजली सुधारने के बहाने उनके घर में घुस गया था।

दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कहती हैं- मेरे घर में एक बार स्विच बोर्ड खराब हो गया था। उसे ठीक करने चार लोग आए थे। उन्होंने पूछा कौन सा बोर्ड खराब है तो मैंने बताया कि ये वाला। इसके बाद एक आदमी बोलता है बोर्ड खोलो, दो लोग उसे देख रहे थे। जब स्विच बोर्ड ठीक हो गया तो मैंने कहा ओके अभी आप लोग जाओ। इस पर वो तीन लोग तो चले गए लेकिन चौथा शख्स वहीं रुका रहा। मैंने उस आदमी से कहा कि आप नहीं जा रहे इनके साथ तो वो बोला- मैं उनके साथ नहीं, मैं तो आपको देखने के लिए आया हूं। 

एक और प्रोमो में कपिल शर्मा फिल्म ‘द फेम गेम’ के एक्टर संजय कपूर से पूछते हैं कि आप दोनों इतने सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं तो आपको माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) में कोई बदलाव दिखता है? इस पर संजय कपूर कहते हैं- ये पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। इस पर कपिल शर्मा माधुरी से पूछते हैं- मैम आपको कैसा लगता है जब दाएं बाएं सब तरफ बैठे लोग आपसे फ्लर्ट कर रहे होते हैं। इस पर माधुरी कहती हैं- तो मुझे डॉक्टर नेने याद आ जाते हैं।

‘द फेम गेम’ में काम कर रहे ये एक्टर्स : 
बता दें कि ‘द फेम गेम’ में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी काम कर रहे हैं। इस वेब सीरिज से माधुरी दीक्षित लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। सीरीज में एक डांस नंबर भी हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित लाल रंग के लहंगे में जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। पहले इस सीरीज का नाम 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'द फेम गेम' (The Fame Game) कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें :
Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ 

पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास

Shoma Anand Birthday:सेक्सी अदाओं से नहीं बना काम तो 'बदमाश बहू' बन कमाया नाम, जानें शोमा से जुड़ी कहानियां

Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट