आखिर क्यों दोबारा मां नहीं बन सकीं महिमा चौधरी? एक्ट्रेस ने खुद खोला था यह राज

Published : Jun 10, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 12:27 PM IST
आखिर क्यों दोबारा मां नहीं बन सकीं महिमा चौधरी?  एक्ट्रेस ने खुद खोला था यह राज

सार

महिमा चौधरी की शादी 2006 में प्रोड्यूसर बॉबी मुखर्जी से हुई थी। 2007 में उन्होंने बेटी अरियाना को जन्म दिया। लेकिन उसके बाद वे कभी मां नहीं बन सकीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) हाल ही में कैंसर से रिकवर हुई हैं। हालांकि, गुरुवार (9 जून) तक यह महिमा और उनके कुछ करीबियों के अलावा कोई नहीं जानता था। जब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने यह खबर सोशल मीडिया पर ब्रेक की तो महिमा को चाहने वालों को जैसे सदमा सा लगा। वैसे महिमा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मसलन, महिमा 15 साल की बेटी की मां हैं। लेकिन वे कभी दूसरी संतान को जन्म नहीं दे पाईं और इसकी वजह महिमा ने खुद एक इंटरव्यू में साझा की थी।

दो बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा

महिमा ने पिछले साल एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि उन्होंने अपनी शादी में आई परेशानियों के बारे में फैमिली और फ्रेंड्स को नहीं बताया था। वे कहती हैं, "निश्चिततौर पर आप अपने पैरेंट्स को नहीं बताते हैं। आप लोगों को नहीं बताते, क्योंकि आपको लगता है कि अच्छा यह एक मुद्दा था और फिर आप पीछे हट जाते हैं और कुछ और इश्यूज पैदा हो जाते हैं और आप फिर पीछे हट जाते हैं। तब मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं, लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया। उसके बाद एक और मिसकैरेज हुआ। यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि उस जगह मैं खुश नहीं थी। हर बार जब मुझे किसी इवेंट और शो के लिए जाना होता था तो मुझे बेटी को छोड़ने मां के घर आना पड़ता था। मैं यहां दो दिन रुकती और सहज महसूस करती।" महिमा के मुताबिक़, मुश्किल दौर में उनके पति बॉबी मुखर्जी ने उनका साथ नहीं दिया।

मां और बहन का सपोर्ट मिला

महिमा के अनुसार, जब उन्होंने अपनी मां को शादी में आ रहीं परेशानियों के बारे में बताया तो वे उनके लिए सपोर्टिव थीं। वे कहती हैं, " मां मुझसे कहती थीं कि मैंने तुम्हे संघर्ष करते देखा है। मैंने तुम्हारे उतार-चढ़ाव देखे हैं।  तुम अपने आपको मार क्यों रही हो? अगर ऐसा नहीं है तो यहां थोड़ा समय रुको और देखो कि क्या तुम्हे बेहतर महसूस हो रहा है।" महिमा के मुताबिक़, उनकी बहन का भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिला था।

2006 में हुई थी बॉबी मुखर्जी से शादी

1997 में डायरेक्टर सुभाष घई की शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली महिमा चौधरी ने 2006 में फिल्म प्रोड्यूसर बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। इसके करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने बेटी अरियाना को जन्म दिया था। 2013 में महिमा और बॉबी का तलाक हो गया। हालांकि, वैचारिक मतभेदों के चलते दोनों 2011 से ही अलग रहने लगे थे। महिमा ने अपनी बेटी परवरिश सिंगल मॉम के तौर पर की है।

और पढ़ें...

कंडोम बेच रहीं नुसरत भरूचा, जिन 11 चीजों पर बात करते हुए लोगों को आती है शर्म, उन्हीं पर बनीं ये फ़िल्में

महिमा चौधरी का खुलासा- पैरेंट्स को भी नहीं बताई थी कैंसर की बात, उन्हें भी ख़बरों से ही पता चलेगा

SHOCKING : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं

जब कैंसर ने बिगाड़ी इन 9 एक्ट्रेस की हालत, PHOTO सामने आईं तो पहचान भी नहीं पा रहे थे लोग

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक