- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब कैंसर ने बिगाड़ी इन 9 एक्ट्रेस की हालत, PHOTO सामने आईं तो पहचान भी नहीं पा रहे थे लोग
जब कैंसर ने बिगाड़ी इन 9 एक्ट्रेस की हालत, PHOTO सामने आईं तो पहचान भी नहीं पा रहे थे लोग
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रैस्ट कैंसर होने की ख़बरों ने उनके फैन्स को सदमे में डाल दिया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनका हाल देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। वैसे इससे पहले भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैंसर जैसी बीमारी से लड़ चुकी हैं और उसे हरा भी चुकी हैं। लेकिन कैंसर के दौरान जब उनका लुक सामने आया था तो लोग उनकी हालत देखकर हैरान रह गए थे। नीचे की स्लाइड्स में डालिए ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर एक नज़र...
| Published : Jun 09 2022, 04:11 PM IST / Updated: Jun 09 2022, 05:45 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 2018 में कैंसर की चपेट में आ गई थीं। उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था और वे इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। हालांकि, सोनाली बेंद्रे अब कैंसर को मात दे चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे बेहद खुश हैं कि कैंसर को हराने के बाद अपने बच्चे को बड़ा होते देख सकती हैं, माता-पिता के साथ रह सकती हैं और अपनी पसंद के काम कर सकती हैं।
मनीषा कोइराला 2012 में ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हो गई थीं। उन्होंने अपना इलाज अमेरिका में कराया था। न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उन्हें महीनों तक कीमोथैरिटी के कई सेशंस से गुजरना पड़ा था। कैंसर को मात देने के बाद वे इसके प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। मनीषा फिल्मों में एक्टिव हैं और पिछली बार हिंदी सिनेमा में उन्हें फिल्म '99 सॉन्ग्स' में देखा गया था।
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'काइट्स' में नज़र आईं एक्ट्रेस बारबरा मोरी कैंसर से लड़ चुकी हैं। 2007 में उन्हें ब्रैस्ट कैंसर हो गया था। हालांकि, यह शुरुआती चरण में ही था, जिसके चलते वे जल्दी ही इससे रिकवर हो गईं। अब वे कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे 2009 में कैंसर की चपेट में आ गई थीं। उन्हें मल्टिपल मायलोमा नाम का कैंसर हुआ था। हालांकि, इसके करीब 10 महीने बाद अप्रैल 2010 में उन्होंने अपने कैंसर फ्री होने की बात मीडिया में कही थी।
बॉलीवुड अभिनेता-सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप को 2018 में कैंसर हो गया था। हालांकि, यह शुरुआती स्टेज में ही था। 39 साल की ताहिरा 2019 में कैंसर फ्री हो गई थीं।
'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी फिल्मों में नज़र आईं एक्ट्रेस नफीसा अली को पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर हो गया था। 65 साल की नफीसा कैंसर को मात दे चुकी हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए कीमोथैरिटी और सर्जरी से गुजरना पड़ा था।
तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हमसा नंदिनी को पिछले साल ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। 37 साल की हमसा को अपने ब्रैस्ट में छोटी सी गांठ महसूस हुई थी, जिसकी जांच कराने के बाद उन्हें कैंसर का पता चला था। इसी साल फ़रवरी में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि 16 कीमोथैरिपी कराने के बाद भी वे रिकवर नहीं हुई हैं और अब सर्जरी करानी पड़ेगी। इसके बाद उन्होंने अब तक किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।
अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर को पिछले साल अप्रैल में ब्लड कैंसर डिटेक्ट हुआ था। हाल ही में एक बातचीत में अनुपम खेर ने खुलासा किया था कि किरण तेजी से रिकवर हो रही हैं। 69 साल की किरण खेर को कैंसर के बीच रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के जज के रूप में देखा गया था।
गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा मुमताज़ को 2002 में ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इससे निजात पाने के लिए एक्ट्रेस को 6 कीमोथैरिटी और 35 रेडिएशन ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा था। मुमताज़ अब पूरी तरह ठीक हैं और इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।
और पढ़ें...