कैंसर से बाल झड़े तो महिमा चौधरी ने ऐसे छुपाया गंजापन, खुद शेयर किया फिल्म के सेट का वीडियो

Published : Jun 10, 2022, 04:51 PM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 04:52 PM IST
कैंसर से बाल झड़े तो महिमा चौधरी ने ऐसे छुपाया गंजापन, खुद शेयर किया फिल्म के सेट का वीडियो

सार

महिमा चौधरी ने फिल्म 'द सिग्नेचर' के सेट से एक वीडियो शेयर करते हुए उनके लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। एक दिन पहले ही अनुपम खेर ने खुलासा किया था कि महिमा कैंसर से जूझ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में ब्रैस्ट कैंसर से रिकवर हुईं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'द सिग्नेचर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने सेट से अपने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो फिल्म में उनके फर्स्ट लुक को रिवील कर रहे हैं। इसमें 48 साल की महिमा चेयर पर सिम्पल से सलवार-सूट में बैठी स्क्रिप्ट पढ़ती नज़र आ रही हैं। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा ध्यान उनके बाल खींच रहे हैं।

ऐसे छुपाया अपना गंजापन

दरअसल, कैंसर के कारण महिमा के सभी बाल झड़ चुके हैं। ऐसे में फिल्म के सेट पर उनके बाल देखकर हर कोई हैरत में है। लेकिन हकीकत यह है कि महिमा ने अपने गंजेपन को छुपाने के लिए विग का सहारा लिया है और इस बात का जिक्र अनुपम खेर ने भी तब किया था, जब गुरुवार को उन्होंने महिम्मा के कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। अनुपम ने कहा था कि महिमा ने उनसे फिल्म के सेट पर विग पहनने के बारे में पूछा था।

महिमा ने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया

महिमा ने वीडियो के साथ लिखा है, "आप सबकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। सुबह जबसे मैं बेहद टैलेंटेड अनुपम खेर के साथ 'द सिग्नेचर' की शूटिंग के लिए लखनऊ आई हूं, तभी से दुआओं और आशीर्वाद की बरसात हो रही है। मैं आपका शुक्रिया दा करने के लिए समय निकालना चाहती हूं।"

सोशल मीडिया यूजर्स यह बोले

महिमा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स उनकी हिम्मत की तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "मेरी स्ट्रॉन्ग लेडी हमेशा खूबसूरत स्माइल के साथ। द महिमा।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आप सच्ची हीरो हो।" एक यूजर का कमेंट है, "हमेशा स्ट्रॉन्ग रहो, हमारी दुआ आपके साथ है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "चिंता मत करिए। आप ठीक हो और क्या चाहिए हमें।" एक यूजर का कमेंट है, "आप खुश हैं, लेकिन हमें यह खबर आपसे भी ज्यादा प्रिय है। शुभकामनाएं।"

अनुपम खेर की 525वीं फिल्म

बात फिल्म 'द सिग्नेचर' की करें तो अनुपम खेर और महिमा चौधरी के साथ फिल्म में अन्नू कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह अनुपम खेर के करियर की 525वीं फिल्म है। फिल्म का निर्देशन गजेन्द्र अहिरे कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया हैं।

और पढ़ें...

'सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे', आखिर सलमान खान को क्यों दी गई ऐसी धमकी, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

4 पैर, 4 हाथ के साथ बच्ची ने काटे जिंदगी के 2 साल, सोनू सूद की दरियादिली देख लोग बोले- इंसान के रूप में भगवान

आखिर क्यों दोबारा मां नहीं बन सकीं महिमा चौधरी? एक्ट्रेस ने खुद खोला था यह राज

कंडोम बेच रहीं नुसरत भरूचा, जिन 11 चीजों पर बात करते हुए लोगों को आती है शर्म, उन्हीं पर बनीं ये फ़िल्में

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी