पंजाब की जिस दादी का कंगना ने उड़ाया था मजाक, अब उसी ने एक्ट्रेस पर कर दिया मानहानि का केस

Published : Jan 09, 2021, 12:15 PM IST
पंजाब की जिस दादी का कंगना ने उड़ाया था मजाक, अब उसी ने एक्ट्रेस पर कर दिया मानहानि का केस

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही कई मामलों में उलझीं कंगना के लिए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, जावेद अख्तर के बाद अब पंजाब के बठिंडा में भी कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। ये शिकायत 73 साल की दादी मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानो बता दिया था। 

मुंबई/बठिंडा। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही कई मामलों में उलझीं कंगना के लिए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, जावेद अख्तर के बाद अब पंजाब के बठिंडा में भी कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। ये शिकायत 73 साल की दादी मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानो बता दिया था। मोहिंदर कौर के वकील के मुताबिक, कंगना के खिलाफ कोर्ट 11 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगा।

मोहिंदर कौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना ने ट्वीट में उनकी तुलना किसी दूसरी महिला से करते हुए गलत ढंग से आरोप लगाए कि ये वही दादी है, जो शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थी। शिकायत में आगे कहा गया है कि इस तरह की बातों से कंगना ने उनकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनोट ने मोहिंदर कौर से जुड़ी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था और ये 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। 

हालांकि कंगना ने किसी का नाम लिए बिना मोहिंदर कौर को शाहीन बाग में सीएए के विरोध में शामिल हुईं बिलकिस बानो कहा था। बाद में उन्होंने अपनी ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। बाद में मोहिंदर कौर ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कंगना को जवाब दिया था। मोहिंदर कौर ने कहा था- हमारे खेतों में काम कभी खत्म नहीं होता। ऐसे में वो 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाएंगी? उन्होंने कंगना को गुरबानी का पाठ पढ़ाते हुए कहा था कि आगे से किसी के लिए गलत मत बोलना। 


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड
Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा