
मुंबई. देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है। साल के शुरुआत में पड़ने वाले इस त्योहार का खास महत्व है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, जिसके कारण इसे मकर संक्रांति नाम से जाना जाता है। इस दिन को उत्तरायण और खिचड़ी नाम से भी कहा जाता है। इस दिन में पवित्र नदियों में स्नान करना और दान-पुण्य शुभ माना जाता है। वहीं, संक्रांति के मौक पर बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स ने फैन्स को बधाई दी। इतना ही नहीं आज यानी 14 जनवरी को पोंगल भी मनाया जाता है। साउथ में इस पर्व का खासा महत्व है। इस मौके पर भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने सभी को बधाई दी।
पतंग उड़ाते शेयर की फोटो
अक्षय कुमार ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे पतंग उड़ाते नजर आ रहे है। उन्होंने लिखा- मीठे गुड़ में मिल गए तिल…उड़ी पतंग और खिल गए दिल। सभी की जिंदगी में मकर संक्रांति खुशियां लेकर आए। बस सभी विश्वास की डोर के साथ रहे। सभी को मकर संक्रांति की बधाई। वहीं, कंगना रनोट ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए फैन्स को विश किया। उन्होंने मकर संक्रांति के सात पोंगल की भी सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं, साउत स्टार रवि तेजा ने अपनी एक धांसू फोटो शेयर कर फैन्स को संक्रांति की बधाई दी।
भोजपुरी स्टार ने भी किया विश
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं, निरहुआ ने भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यह मकर- संक्रांति आपके जीवन को आशा के सूरज, अवसर रुपी पतंग और नई फसल के उत्साह और समृद्धि से भर दे। आप सभी को मकर-संक्राति की अनंत शुभकामनाएं। #मकर_संक्रांति।
हेमा मालिनी ने शेयर किया वीडियो
साउथ में 14 जनवरी को पोंगल का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। लोग अपने घरों में फूलों की रंगोली सजाते है और खूब खुशियां मनाते है। पोंगल के मौके पर हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे पोंगल सेलिब्रेशन की तैयारी करती नजर आ रही है। वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने किचन में कुछ बनाती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें
वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल
तो क्या फैमिली प्लानिंग को लेकर ये सोचती है Priyanka Chopra, बताया कब बनेंगी मां और कैसा होगा फ्यूचर
इस दिन शादी के बंधन में बंधेगी TV एक्ट्रेस Karishma Tanna, वेडिंग रिसेप्शन की डेट भी हुई फाइनल
ये है Shahid Kapoor की ऑनस्क्रीन साली, 16 साल बाद इतनी ग्लैमरस दिखने लगी Vivah की छुटकी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।