Salman Khan के भाई को आई Ex पत्नी की याद, मलाइका अरोड़ा के लिए भिजवाया एक खास तोहफा

Published : Mar 24, 2021, 05:19 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:33 AM IST
Salman Khan के भाई को आई Ex पत्नी की याद, मलाइका अरोड़ा के लिए भिजवाया एक खास तोहफा

सार

दरअसल, अरबाज ने मलाइका को एक आम का डिब्‍बा भेजा है, जिसका वीडियो मलाइका ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर करते हुए खुशी जताई है। उन्होंने लिखा है- इस ताजे आम के लिए अरबाज खान और आम वाला को धन्यवाद। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। एक-दूसरे से अलग होने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों के बीच इस तरह के तोहफे भेजने की खबर आई हो। अरबाज और मलाइका ने 19 साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों के अलग होने की कोई ठोस वजह भी सामने नहीं आई थी। तलाक के बाद उनके बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका को मिली।

मुंबई. ये तो सभी जानते है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) से अलग हो चुकी है। दोनों का तलाक 2017 में फाइनल हुआ था। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों के बीच रिश्ते अच्छे है। वैसे तो दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका, अर्जुन कपूर (Arjun Kpoor) को डेट कर रही हैं और अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को। हाल ही में दोनों का नाम एक बार फ‍िर साथ आया जब अरबाज ने एक्‍स वाइफ मलाइका को खास तोहफा भेजा। इस तोहफे का वीडियो मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। मलाइका ने वीडियो शेयर कर बताया कि अरबाज की तरफ से उन्‍हें एक गिफ्ट मिला है। 


दरअसल, अरबाज ने मलाइका को एक आम का डिब्‍बा भेजा है, जिसका वीडियो मलाइका ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर करते हुए खुशी जताई है। उन्होंने लिखा है- इस ताजे आम के लिए अरबाज खान और आम वाला को धन्यवाद। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। एक-दूसरे से अलग होने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों के बीच इस तरह के तोहफे भेजने की खबर आई हो। 


अरबाज और मलाइका ने 19 साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों के अलग होने की कोई ठोस वजह भी सामने नहीं आई थी। तलाक के बाद उनके बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका को मिली। मलाइका अपने बेटे के साथ ही रहती हैं। अरहान के साथ अर्जुन की अच्छी बॉन्डिंग है।

PREV

Recommended Stories

महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी