
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। यह वीडियो तब का है, जब हाल ही में मलाइका अरोड़ा करीना कपूर के घर उनके 42वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान 48 साल की मलाइका ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस और हाई हील पहनी हुई थी। मलाइका का लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। लेकिन लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट
मलाइका के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है,"ये नोरा (फतेही) बनने की कोशिश में बॉडी का सत्यानाश कर रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इतनी जवानी लाते कहां से हो मैडम, बोलो ज़रा।" एक यूजर का कमेंट है, "ये दिन भी देखने पड़ रहे हैं। उम्र का तो ध्यान कर।" एक यूजर ने लिखा है, "उम्र का तकाजा है। चलने में भी दिक्कत हो रही है दादी को।" कुछ यूजर्स यह अंदाजा लगा रहे है कि मलाइका ने पोज देने के लिए सांस रोकी है तो एक यूजर का कमेंट है, "किम कराशियन बनना चाहती है।"
पिछले दिनों भी हुई थीं ट्रोल
पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा तब खूब चर्चा में रही थीं, जब वे बांद्रा में स्पॉट हुई थीं और ढीली-ढाली शर्ट में उन्हें कार से उतरते देख हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल तेज हवा की वजह से शर्ट बार-बार इधर-उधर हो रही थी और परेशान मलाइका को उसे बार-बार हात्थ से पकड़कर संभालना पड़ रहा था। इस घटना के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
अगले महीने 49 साल की हो जाएंगी मलाइका
मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अगले महीने की 23 तारीख को वे अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगी। बर्थडे को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है? यह अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन जैसा कि हमेशा कयास लगाए जाते हैं कि मलाइका इस मौके पर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ वैकेशन पर जा सकती हैं। मलाइका उम्र में 12 साल छोटे अर्जुन को 2016 से डेट कर रही हैं। हालांकि, वे शादी कब करेंगे, इसे लेकर को क्लियरिटी नहीं है। क्योंकि अर्जुन फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
और पढ़ें...
कौन है 27 साल की यह खूबसूरत सिंगर, मंगेतर से ब्रेकअप के बाद सामने आई जिसकी अश्लील चैट?
जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात
पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।