
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करन' (Koffee with Karan) का नया एपिसोड रिलीज हो चुका है। इस बार कॉफी काउच पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) अपनी फ्रेंड्स और सेलिब्रिटी वाइव्स महीप कपूर (Maheep Kapoor) और भावना पांडे (Bhavna Pandey) के साथ नजर आ रही हैं। शो पर गौरी ने पहली बार बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस पर बात की। उन्होंने कहा कि एक मां के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। एपिसोड में गौरी ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की पत्नी होने के चलते उन्हें कई बार काम नहीं मिलता। जानिए गौरी ने शो पर और क्या खुलासे किए...
किसी के लिए भी आसान नहीं था
शो के दौरान ड्रग्स केस पर बात करते हुए करन जौहर ने गौरी खान से कहा, 'यह आर्यन के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा था और आप सभी भी इससे और ताकतवर बनकर बाहर निकले हो। मैं जनता हूं कि आप एक मां हो। हम सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं। और यह हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं रहा था।'
मैं सभी की आभारी हूं
वहीं इस बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा, 'जिस दौर से हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। लेकिन एक परिवार के रूप में हम हमेशा जहां साथ खड़े हैं हम सभी के लिए वह अच्छी स्पेस है। हम एक दूसरे से मिलने वाले प्यार को महसूस करते हैं। उस वक्त हमारे दोस्त और कई लोग जिन्हें हम जानते तक नहीं उन सभी से भी हमें बहुत सारा प्यार मिला। हमें इससे भाग्यशाली महसूस होता है। मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं जिन्होंने हमारी मदद की।'
पिछले साल अक्टूबर में अरेस्ट हुए थे आर्यन
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान खूब चर्चा में रहे थे। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) यानी एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। कोर्ट में कई सुनवाईयों के बाद बड़ी मुश्किल से आर्यन खान को बेल मिली। इस दौरान शाहरुख का पूरा परिवार काफी परेशान रहा था।
और पढ़ें...
बिकिनी पहना तो घर में मचा था बवाल, अब सनी लियोन को टक्कर देती है शाहरुख खान की यह ऑनस्क्रीन बेटी
'देख भाई देख' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे शोज में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव, क्या आपने किया था नोटिस?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।