- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'देख भाई देख' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे शोज में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव, क्या आपने किया था नोटिस?
'देख भाई देख' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे शोज में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव, क्या आपने किया था नोटिस?
- FB
- TW
- Linkdin
देख भाई देख (Dekh Bhai Dekh)
राजू ने 1994 में टीवी शो 'देख भाई देख' से टीवी डेब्यू किया था। वे इस शो में कई बार अलग-अलग छोटे-मोटे रोल्स में नजर आए थे। शो में शेखर सुमन जैसे कलाकार लीड रोल प्ले कर रहे थे जिनसे राजू की पहली मुलाकात यहीं हुई थी।
और पढ़ें: राजू श्रीवास्तव के मुताबिक इस वजह से फेमस हुए कपिल शर्मा, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात
टी टाइम मनोरंजन (Tea Time Manoranjan)
यह कॉमेडी शो 1994 में टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था। इस शो से वृजेश हीरजी, स्मृति ईरानी और राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकारों को पहचान मिली थी।
शक्तिमान (Shaktimaan)
1998 में राजू को टीवी पर अपना पहला दमदार किरदार मिला जो कि उस वक्त के सबसे मशहूर किड्स शो 'शक्तिमान' में नजर आया। यह नेगेटिव और कॉमिक किरदार था धुरंधर सिंह का, जिसे राजू ने बखूबी निभाया।
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge)
2005 में राजू उस शो में नजर आए जिसने उनकी किस्मत बदल दी। यह शो था 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए। इसी शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। राजू इस शो के फर्स्ट सीजन में नजर आए थे और वे इसमें सेकंड रनर अप रहे थे।
बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3)
'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिली सफलता के बाद राजू ने टीवी से चार साल का गैप ले लिया। वे कई शहरों में अपने स्टैंड-अप शोज करने लगे। 2009 में राजू 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में नजर आए। शो में राजू 63 दिनों तक घर में रहने के बाद बाहर हो गए। खास बात यह थी कि इस शो को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था जो राजू के फेवरेट हीरो थे।
नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)
'बिग बॉस के बाद राजू 'कॉमेडी सर्कस', 'राजू हाजिर हों' और 'कॉमेडी का महामुकाबला' जैसे टीवी शेज में नजर आए। आखिरकार 2013 में वे एक बार फिर से रियलिटी शो 'नच बलिए' में नजर आए। इस बार वे अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ मंच पर डांस करते दिखे।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil)
इसके बाद 2013 में शुरू हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में राजू ने कई किरदार निभाए। इसके साथ ही वे कई और फिल्मों में भी दिखे।
गैंग्स ऑफ हसीपुर (Gangs of Haseepur)
2014 में राजू जी टीवी के रियलिटी कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ हसीपुर' में नजर आए। उन्होंने इस शो को होस्ट किया था जिसमें मंदिरा बेदी और तनीषा मुखर्जी जजेस थीं। इन शोज के अलावा राजू 'अदालत' और 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आए।
ये खबरें भी पढ़ें...
Celebs Spotted : ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में जान्हवी कपूर ने अटकाई सांसे, लॉलीपॉप खाते नजर आए तैमूर
PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'