पति के निधन के 26 दिन बाद मंदिरा बेदी ने यूं बढ़ाया खुद का हौसला, बोली- फिर से शुरू करने का आ गया वक्त

Published : Jul 26, 2021, 05:39 PM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 05:45 PM IST
पति के निधन के 26 दिन बाद मंदिरा बेदी ने यूं बढ़ाया खुद का हौसला, बोली- फिर से शुरू करने का आ गया वक्त

सार

मंदिरा बेदी के लिए बीते कुछ दिन काफी दर्दभर रहे। 30 जून को उन्होंने अपने पति राज कौशल को खो दिया। पति के जाने के गम में डूबी मंदिरा अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे अपनी जिंदगी में फिर से नई शुरुआत करने की तैयारी कर रही है।

मुंबई. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के लिए बीते कुछ दिन काफी दर्दभर रहे। 30 जून को उन्होंने अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) को खो दिया। अब वे अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। पति के जाने के गम में डूबी मंदिरा अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे अपनी जिंदगी में फिर से नई शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने लिखा- मेरी एक क्षमता है, मुझे लोग प्यार करते है और मैं मजबूत हूं। फिर से शुरुआत करने का वक्त आ गया है। My #dailyaffirmation। मंदिरा की पोस्ट फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं।


बता दें कि पति राज कौशल के जाने के बाद मंदिर बेदी अकेले ही अपने दोनों बच्चों को संभाल रही थी। इस दौरान उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया। हाल ही में उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपने दोनों बच्चों और माता-पिता के साथ नजर आ रही थी। 


मंदिरा बेदी की राज कौशल से मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी, उससे पहले मंदिरा दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्म में काम कर चुकी थीं। मंदिरा ने 14 फरवरी, 1999 को राज कौशल से शादी की थी। शादी के 12 साल बाद मंदिरा 2011 में पहली बार मां बनी थीं। उन्होंने 19 जून, 2011 को बेटे वीर को जन्म दिया था।


बेटे वीर के जन्म के 9 साल बाद मंदिरा बेदी ने दोबारा मां बनने का फैसला किया। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है। बता दें कि मंदिरा और उनके पति राज कौशल ने जुलाई, 2020 में अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया। कपल ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया और सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी फैन्स को दी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?