मेडिकल छात्रा खुशी पटेल बनी मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 की विनर, वैदेही डोंगरे और श्रुतिका को मिला ये स्थान

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का आयोजन बीती रात वाशिंगटन में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में यूनाइटेड किंगडम की मेडिकल स्टूडेंट खुशी पटेल विनर रही। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 9:08 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 04:06 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. यूनाइटेड किंगडम की मेडिकल छात्रा खुशी पटेल (Khushi Patel) को शुक्रवार रात वाशिंगटन में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 (Miss India Worldwide 2022) का विनर घोषित किया गया है। इस प्रतियोगिता में वैदही डोंगरा फर्स्ट रनरअप रही वहीं, श्रुतिका माने को सेकंड रनरअप का खिताब दिया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल टॉप 12 कंटेस्टेंट अलग-अलग जगहों की विनर रह चुकी है। बात विनर खुशी पटेल की करें तो उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 प्रतियोगिता जीतकर खुश हैं। बता दें कि खुशी बायोमेडिल साइंस में मेजर और साइकोलॉजी में माइनर की पढ़ाई कर रही है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि खुशी सफेद रंग की चमकीली गाउन में नजर आ रही है। हीरो से जड़ा क्राउन पहने वे काफी खुश नजर आ रही है। उन्होंने हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े ईयरिंग्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा था। आपको बता दें कि मिस इंडिया वर्ल्डवाइड विदेश में सबसे अधिक समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता हैं। 


ऐसा था दोनों रनरअप का लुक
प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप रही वैदही डोंगरा ने इस कॉम्पीटिशन के लिए हल्के गुलाबी रंग की चमकीकी गाउन का चयन किया था। इस गाउन में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने लाइट मेकअप और ज्वैलरी से अपने लुक को कम्लीट किया था। वहीं, सेकंड रनरअप रही श्रुतिका माने ने डार्क कलर का गाउन कैरी किया। हैवी मांग टीका और ईयरिंग्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। 

Latest Videos


रोशनी रजाक बनी मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 
इंडिया फेस्टिवल कमेटी (IFC) की रिपोर्ट्स की मानें तो गुयाना की रोशनी रजाक को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 (Miss Teen India Worldwide 2022) घोषित किया गया था। वहीं, यूएस की नव्या पिंगोल फर्स्ट रनरअप रही, जबकि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा सेकेंड रनरअप रही। बता दें कि कमेटी यह प्रतियोगिता पिछले 29 साल से आयोजित कर रही है। आपको बता दें कि इस बार प्रतियोगिता 3 साल बाद आयोजित की गई। आखिरी बार इसका आयोजन 2019 में मुंबई की लीला होटाल में किया गया था। आईएफसी के चेयरमैन धर्मात्मा सरन ने कहा कि महामारी ने हमारे सोचने के तरीको को बदल दिया है।

 

ये भी पढ़ें
एक चूक होती तो बाप करता था इस सिंगर की बेल्ट से पिटाई, मौत का था इतना खौफ घर में कर रखा था ऐसा इंतजाम

तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी 

PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts