मेहविश ने कहा- ''बॉलीवुड और हॉलीवुड ने मिलकर दुनिया में पाकिस्तान की छवि एक ऐसे देश के रूप में पेश की है, जो बेहद पिछड़ा है और जहां महज आतंकवाद पाला-पोसा जा रहा है।''
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक्ट्रेस मेहविश हयात ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों ने उनके देश की इमेज पूरी दुनिया में खराब की है। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवॉर्ड पाने के बाद मेहविश ने अपने भाषण में यह आरोप लगाए। हयात को यह पुरस्कार नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग ने दिया।
पाकिस्तान को दुनिया में बदनाम किया गया
मेहविश के भाषण के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। मेहविश ने कहा, “इसमें कोई संशय नहीं कि फिल्में समाज को मैसेज देने के सबसे ताकतवर माध्यमों में से एक हैं। हम लोगों के व्यवहार और सोच में बदलाव ला सकते हैं। लेकिन, मैं ये भी कहूंगी कि बॉलीवुड और हॉलीवुड ने मिलकर दुनिया में पाकिस्तान की छवि एक ऐसे देश के रूप में पेश की है, जो बेहद पिछड़ा है और जहां महज आतंकवाद पाला-पोसा जा रहा है। मेरे देश को बदनाम करने वाली फिल्मों में होमलैंड, जीरो डार्क थर्टी और द ब्रिंक जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।”
मेहविश ने किया कश्मीर का जिक्र...
मेहविश ने कहा, “बॉलीवुड चाहता तो अपनी फिल्मों को दोनों देशों के बीच आपसी समझ बढ़ाने में कर सकता था। लेकिन, उसने अपनी ताकत का इस्तेमाल पाकिस्तान को बदनाम करने में किया। अब उन्हें सोचना चाहिए कि क्या जरूरी है? सिर्फ राष्ट्रवाद या पीसफुल फ्यूचर।” भारत का जिक्र करते हुए हयात ने कहा कि वहां दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। उसका काम लोगों को जोड़ना होना चाहिए था लेकिन वहां कई फिल्में ऐसी बनती हैं, जिनमें पाकिस्तान को विलेन के तौर पर ही बताया जाता है। मेहविश ने कश्मीर का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा- ''हमारे पीएम इमरान खान तो पहले ही कह चुके हैं कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाता है तो हम 10 कदम आगे आने के लिए तैयार हैं।''