
मुंबई। पॉपुलर वेबसीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) में मुन्ना भैया के दोस्त ललित का रोल निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। ब्रह्मा को 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर ने गैस की दवा देकर घर भेज दिया था। लेकिन घर पर हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। एक्टर की लाश तीन दिन तक घर के बाथरूम में पड़ी रही। फिलहाल मुंबई में पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है ताकि मौत का सही समय पता किया जा सके।
बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा भोपाल के नजदीक रायसेन के रहने वाले थे। उन्होंने रायसेन में ही अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे। ब्रह्मा मिश्रा ने मिर्जापुर के अलावा केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में भी काम किया था। ब्रह्मा ने 2013 में फिल्म 'चोर चोर सुपर चोर' से डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में तापसी पन्नू के साथ आई 'हसीन दिलरुबा' थी। दो दिन पहले यानी 30 नवंबर को ही ब्रह्मा ने अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। 5 दिन पहले ब्रह्मा ने एक फेसबुक पोस्ट भी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि - मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते हैं।
ऐसी है मिर्जापुर की कहानी :
ता दें कि मिर्जापुर' अमेजन प्राइम वीडियो की कुछ सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। सीरीज में पकंज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने अहम किरदार निभाए हैं। सीरीज में मिर्जापुर को एक ऐसे शहर के तौर पर दिखाया गया है, जिसमें कालीन भइया नाम का एक व्यापारी राजनीतिक शह पाते हुए अवैध बंदूकों, अफीम व अन्य काले कारोबार करता है। सीरीज में सारी जंग मिर्जापुर की कुर्सी को लेकर दिखाई गई है। 'मिर्जापुर 2' को बैन करने की मांग भी सोशल मीडिया पर खूब हुई थी। दरअसल, सीरीज के मुख्य कलाकारों में से एक अली फजल अतीत में नागरिकता संशोधन बिल यानी सीएए के खिलाफ मोर्चे में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां
खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।