
मुंबई. कोरोना वायरस का प्रकोप अब मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021) के ग्रैंड फिनाले इवेंट पर भी पड़ा है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है। मिस इंडिया मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सभी को पोर्टो रीको में आइसोलेशन में रखा गया है। पोर्टो रीको में ये इवेंट आज सुबह करीब 4.30 बजे आयोजित किया जाना था।
मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मिस वर्ल्ड 2021 ने प्रतियोगियों, कर्मचारियों, चालक दल और आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा हित के कारण प्यूर्टो रिको में वैश्विक प्रसारण समापन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। हेल्थ विभाग और मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद इवेंट को आगे 90 दिन के अंदर कराने का ऐलान किया जाता है।' मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले ने कहा, 'हम मिस वर्ल्ड के ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने प्रतियोगियों (जिन्हें हम जानते हैं और प्यार करते हैं) की वापसी के लिए बहुत उत्सुक हैं।' पोर्टो रीको एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है और मिस वर्ल्ड इवेंट के आयोजन के लिए एक शानदार जगह है।
कोरोना की चपेट में आए प्रतियोगी
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान पूरी कोशिश की जा रही थी कि कंटेस्टेंट्स को कोरोना के कहर से दूर रखा जाए। बावजूद इसके कई प्रतियोगी इसकी चपेट में आ गए हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए आयोजक अब रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं। इसलिए इसे फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया है।
मानसा पर है देश की निगाहें
बता दें कि हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद अब सभी की नज़रें मिस वर्ल्ड 2021 पर हैं। मानसा वाराणसी भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में हिस्सा लेने वाली थीं। वो मिस इंडिया 2020 का ताज अपने सिर पर सजा चुकी हैं।
और पढ़ें:
BIGG BOSS15: देवोलीना और रश्मि देसाई की टूट की गई दोस्ती, घर के बाहर भी नहीं करेंगे बात
KBC 13:AMITABH BACHCHAN हर दिन जया बच्चन से बोलते हैं झूठ, NEENA GUPTA के सामने बिग बी ने कबूला सच
Alia Bhatt ने फिल्म प्रमोशन के लिए तोड़ा होम क्वारंटाइन का नियम, BMC कर रही कार्रवाई की तैयारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।