Mission Majnu teaser : भारत के सीक्रेट मिशन का खुलासा, रश्मिका मंदाना,सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार किरदार

Published : Dec 16, 2022, 09:27 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 09:34 PM IST
Mission Majnu teaser : भारत के सीक्रेट मिशन का खुलासा, रश्मिका मंदाना,सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार  किरदार

सार

मिशन मजनू के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है । फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रश्मिका मंदाना लीड कैरेक्टर में हैं। मिशन मजनू को भारत के सबसे बड़े सीक्रेट मिशन की अनकही कहानी पर बेस्ड बताया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mission Majnu teaser India secret mission revealed : पुष्पा के  बाद नेशनल क्रश बनी रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) गुडबॉय ( Goodbye ) के साथ बॉलीवुड में  एंट्री कर चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) के साथ उनकी दूसरी हिंदी फिल्म मिशन मजनू  ( Mission Majnu ) की रिलीज के लिए तैयार हैं। शांतनु बागची ( Shantanu Bagchi ) द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी । फिल्म मिशन मजनू की ओटीटी रिलीज से पहले निर्माताओं ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म की पहली झलक में सिद्धार्थ  को  एक रॉ एजेंट के किरदार में दिखाया गया है।  टीजर में एक्टर कहते हैं, 'मैं भारत की रक्षा के लिए कुछ भी करूंगा।'

मिशन मजनू का टीजर आउट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने टीज़र को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इस मजनू के काम करने का तरीका अलग है, पेश है मिशन मजनू का ऑफीशियल टीज़र केवल नेटफ्लिक्स पर, 20 जनवरी, 2023।"




कुछ दिनों पहले, सिद्धार्थ ने शांतनु बागची निर्देशित इस फिल्म से अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, "क्या आप इस मजनू से मिलने के लिए तैयार हैं? मिशन मजनू।

 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका मंदाना इसमें ब्लाइंड लड़की की भूमिका निभा रही हैं। मिशन मजनू को भारत के सबसे बड़े सीक्रेट मिशन की अनसुनी कहानी पर बेस्ड बताया जा रहा है।


सिद्धार्थ, रश्मिका का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ योद्धा में दिशा पटानी और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वह रोहित शेट्टी की भारतीय पुलिस बल के साथ भी अपना बड़ा ओटीटी डेब्यू करेंगे। वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आएंगी, इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें- 

KIARA ADVANI ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया हुस्न का जलवा, 'द कपिल शर्मा शो' में किया गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा