'मोह मोह के धागे' के सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का निधन, 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक के बाद से थीं भर्ती

Published : Aug 27, 2020, 07:15 PM IST
'मोह मोह के धागे' के सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का निधन, 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक के बाद से थीं भर्ती

सार

'मोह मोह के धागे' और 'बुलया' जैसे गाने गाकर फेमस हुए सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का गुरुवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। अर्चना असमिया सिंगर थीं। अर्चना महंता पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मुंबई। 'मोह मोह के धागे' और 'बुलया' जैसे गाने गाकर फेमस हुए सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का गुरुवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। अर्चना असमिया सिंगर थीं। अर्चना महंता पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। 

 

अर्चना महंता को पहले से ही डाइबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और पार्किंसंस नामक बीमारी थी। डॉक्टरों ने स्ट्रोक के बाद उनकी हालत क्रिटिकल बताई थी। डॉक्टर के मुताबिक, स्ट्रोक की वजह से उनके शरीर का बायां हिस्सा पहले से ही लकवाग्रस्त था। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लिखा- आज, हमने एक चमकता सितारा खो दिया है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।

 

बता दें कि पैपोन सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स' में बतौर जज काम कर चुके हैं। हालांकि उन पर एक नाबालिग कंटेस्टेंट से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्होंने जज के तौर पर खुद को शो से अलग कर लिया था। इस शो में हिमेश रेशमिया और शान भी जज थे। 

41 साल के पैपोन का असली नाम अंगाराग महंता है। उनकी शादी 17 साल पहले हुई थी और वो दो बच्चों के पिता हैं। पैपोन बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिनमें बर्फी, सुल्तान और दम लगा के हइशा शामिल हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO