'मोह मोह के धागे' के सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का निधन, 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक के बाद से थीं भर्ती

'मोह मोह के धागे' और 'बुलया' जैसे गाने गाकर फेमस हुए सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का गुरुवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। अर्चना असमिया सिंगर थीं। अर्चना महंता पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मुंबई। 'मोह मोह के धागे' और 'बुलया' जैसे गाने गाकर फेमस हुए सिंगर पैपोन की मां अर्चना महंता का गुरुवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। अर्चना असमिया सिंगर थीं। अर्चना महंता पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 14 जुलाई को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। 

 

अर्चना महंता को पहले से ही डाइबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और पार्किंसंस नामक बीमारी थी। डॉक्टरों ने स्ट्रोक के बाद उनकी हालत क्रिटिकल बताई थी। डॉक्टर के मुताबिक, स्ट्रोक की वजह से उनके शरीर का बायां हिस्सा पहले से ही लकवाग्रस्त था। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लिखा- आज, हमने एक चमकता सितारा खो दिया है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।

 

बता दें कि पैपोन सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स' में बतौर जज काम कर चुके हैं। हालांकि उन पर एक नाबालिग कंटेस्टेंट से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्होंने जज के तौर पर खुद को शो से अलग कर लिया था। इस शो में हिमेश रेशमिया और शान भी जज थे। 

41 साल के पैपोन का असली नाम अंगाराग महंता है। उनकी शादी 17 साल पहले हुई थी और वो दो बच्चों के पिता हैं। पैपोन बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिनमें बर्फी, सुल्तान और दम लगा के हइशा शामिल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts