Monalisa ने भूल भूलैया- 2 के गाने पर दिखाए हॉट मूव्स, दूसरे वीडियो में दिखा रहस्मयी किरदार

इसके बाद उनका  दूसरा सीन आता है, जो बेहद  डरावना है, इसमें मोनालिसा किसी  सुनसान जगह पर नज़र आती हैं। वे यहां एक व्यक्ति को उठाकर फेंक देती हैं। वहीं कैमरा उनके चेहरे पर आता है। इसमें उनके हावभाव बदलते दिखते हैं.। एक्ट्रेस इस सीन में  ब्लू  कलर का स्लीवलैस सलवार सूट पहने हुए हैं। वे  एक प्रेतआत्मा की एक्टिंग करती दिख रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa told todays sexy mood :  भोजपुरी इंडस्टी से हिंदी फिल्म उद्योग में ज़ोरदार एंट्री करे वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने बांग्ला और हिंदी भाषा में एक सांग का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे एक रहस्यमी किरदार अदा करती दिख रही हैं। AAMI JE TOMAR के बोलो से ये गाना शुरू होता है। इसमें वे एक सीधी दीवार पर प्रेतात्मा की तरह चढ़ती दिखती हैं। इस दौरान उनकी चोटी बढ़ती जाती है।  ये चोटी फर्श पर सांप की तरह घुंडी बनाते हुए दिखती है। मोनालिसा ने इसमें ब्लैक कलर का स्लीवलैस सलवार सूट पहना हुआ है। वे दीवार से उल्टे मुंह करके उसपर छिपकली की तरह चढ़ जाती है। 

मोनालिसा ने उठाकर फेंक दिया आदमी को

Latest Videos

इसके बाद उनका  दूसरा सीन आता है, जो बेहद  डरावना है, इसमें मोनालिसा किसी  सुनसान जगह पर नज़र आती हैं। वे यहां एक व्यक्ति को उठाकर फेंक देती हैं। वहीं कैमरा उनके चेहरे पर आता है। इसमें उनके हावभाव बदलते दिखते हैं.। एक्ट्रेस इस सीन में  ब्लू  कलर का स्लीवलैस सलवार सूट पहने हुए हैं। वे  एक प्रेतआत्मा की एक्टिंग करती दिख रही हैं। 

स्टेज पर किया टफ रियल सीन
इसके बाद वे एक स्टेज पर रियल सीन करते हुए दिखती हैं. मोनालिसा ने मेटल ब्लिंक करती हुई साड़ी में अपना लुक दिखााया है। वे केबिल के जरिए बहुत ऊंचाई से मंच पर लैंज करती हैं। सभी सीन में एक्ट्रेस ने अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाया है। 

 

 

 भूल भूलैया- 2 के गाने पर थिरकती दिखीं एक्ट्रेस
इसके पहले उन्होंने अपने पति विक्रांत के साथ वेकशन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे भूल भूलैया- 2 के गाने में थिरकती दिख रही हैं।  इस वीडियो में वे मालदीव टूर के  दौरान खुशनुमा पलों को शेयर करती दिख रही हैं। समुद्र  के बीच पर बिकनी में उन्होंने जलवा दिखाया है। प

 

पति विक्रांत के साथ उनकी हॉट पिक्स भी देखी जा सकती हैं।   एक्ट्रेस ने  भूल भूलैया-2  के गाने Hum Nashe Mein Toh Nahin पर परफॉर्म किया है । ये गाना बेहद खूबसूरत है जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। 

 

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में किसकी वजह से नहीं लौट पा रहीं 'दया भाभी', प्रोड्यूसर ने कर दिया खुलासा

शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस

ब्रेकअप के बाद पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं सारा अली खान, लोग बोले- फ्लॉप हो रहा था तो दूर भाग गई थी

जान्हवी कपूर का इतना बोल्ड अवतार देख लोगों ने उड़ाया मजाक, कुछ ने तो मिया खलीफा तक से कर डाली तुलना

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts