मुंबई कोर्ट ने इस अभिनेता की अग्रिम जमानत देने से किया इंकार, रेप और जबरन गर्भपात कराने का है आरोप

 एक्टर पर एक एक्ट्रेस ने बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है।  एक्ट्रेस ने बताया कि शादान फारूकी से अक्टूबर 2019 में एक पार्टी के दौरान मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। 

मुंबई. दिंडोशी सेशंन कोर्ट ने अभिनेता शादान फारूकी की अग्रिम जमानत याचिका को एक मामले में खारिज कर दिया है। एक्टर पर एक एक्ट्रेस ने बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि शादान फारूकी से अक्टूबर 2019 में एक पार्टी के दौरान मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया।  इसके बाद एक्टर महिला के घर रहने चला गया। दोनों ने शादी का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर 2020 में, अदाकारा गर्भवती हो गई और शादान फारूकी ने कथित तौर पर उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। एक्ट्रेस इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुद की जान लेने की कोशिश की।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिकायतकर्ता एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि शादान फारूकी ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी एक्ट्रेस शादान को अपने घर पंजाब ले गई। नवंबर 2020 में एक्ट्रेस ने उसे अपने पैरेंट्स से मिलवाया कि वो इससे अपनी जिम्मेदारी पर शादी करने जा रही हैं। जब उनके परिवार ने इसकी मंजूरी दे दी तब उसने रिश्ता तोड़ लिया। साल 2021 में शादान ने एक्ट्रेस से यह कहते हुए रिश्ता तोड़ लिया कि वो शादी नहीं कर सकता है क्योंकि वे अलग समुदाय से संबंध रखते हैं।

Latest Videos

शादी के इंकार करने के बाद महिला ने मामला दर्ज कराया

शादी से इंकार करने के बाद महिला ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले को लेकर फारूकी की तरफ से केस लड़ रहे वकील आरेज बद्दाम ने कोर्ट से कहा कि दोनों के बीच सहमति से संबंध थे। वह (शादान) पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार है।  इसके अलावा, वकील ने कहा कि हिरासत में पूछताछ की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि फारूकी अदालत द्वारा उन पर लगाई गई किसी भी शर्त का पालन करने के लिए तैयार है।

पीड़ित महिला के वकील ने हिरासत में लेने की मांग की

वहीं पीड़ित महिला की तरफ से केस लड़ रहे वकील अली काशिफ खान और रिया जैन ने फारूकी को अग्रिम जमानत देने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने शिकायतकर्ता और फारूकी के बीच तस्वीरें और चैट जमा की और कहा कि विस्तृत जांच के लिए हिरासत आवश्यक है।

सरकारी वकील ने भी जमानत अर्जी का विरोध किया

सरकारी वकील वाईडी आंबेकर और मामले के जांच अधिकारी ने भी फारूकी की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और फारूकी का मेडिकल परीक्षण किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि अगर जमानत दी जाती है तो वह अभियोजन पक्ष के गवाहों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और महिला पर दबाव बना सकते हैं।

कोर्ट ने तमाम पहलुओं को देखते हुए अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी

दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज एमआई लोकवानी ने कहा, 'फारूकी पर गंभीर आरोप हैं कि उसने शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाए और उसे प्रेग्नेंट  कर दिया। उसने उसेअबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया। इसके बाद उसने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया। प्राथमिकी से पता चलता है कि अपराध गंभीर प्रकृति का है। जांच प्रगति पर है। इस परिस्थिति में अगर फारूकी को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वो मुखबिर और अभियोजन पक्ष के गवाहों को दबाने की कोशिश कर सकता है। इसलिए अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज किया जाता है।

और पढ़ें:

'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस Mansi Srivastava आज लेंगी सात फेरे,हाथों में मेहंदी सजा फूलों-सी खिली दिखीं दूल्हन

PRIYANKA CHOPRA से SHILPA SHETTY तक इन्हें पति के नाम से पहचान गंवारा नहीं, खुद बनाया अपना स्टेटस

Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

प्री-मैच्योर है Priyanka Chopra की बेटी, आखिर क्यों अभी रहना पड़ेगा लाडली को अस्पताल में, जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री