नूपुर शर्मा विवाद में चुप्पी को लेकर सलमान, शाहरुख़, आमिर पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, जानिए कैसे निकाली भड़ास

बीजेपी की केंद्र सरकार पर अक्सर निशाना साधने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अब नूपुर शर्मा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उनके निशाने पर बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) रहे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के कमेंट पर चल रहे विवाद में अब नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की एंट्री हो गई है। उन्होंने इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री खासकर तीन सुपरस्टार खान्स (सलमान, शाहरुख़ और आमिर) की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कयास लगाते हुए कहा कि शायद इन सितारों को देश में बहुत कुछ खोने का ख़तरा है।

पता नहीं अपने जमीर को कैसे समझाते होंगे?

Latest Videos

नसीरुद्दीन शाह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में तीनों खान सुपरस्टार पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं उनके लिए बात नहीं कर सकता। वे जिस पॉजिशन पर हैं, वहां मैं नहीं हूं। मुझे लागता है कि वे बहुत ज्यादा ख़तरा उठा रहे होंगे। लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि वे अपने जमीर को कैसे समझाते होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि वे कुछ ऐसी पॉजिशन में हैं, जहां वे बहुत कुछ खो सकते हैं।"

शाहरुख़ के बेटे के केस को उनका उत्पीड़न बताया 

नसीरुद्दीन ने आगे शाहरुख़ के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस केस का उदाहरण दिया और कहा, "शाहरुख़ के साथ जो हुआ और जिस तरह उन्होंने इसका सामना किया, वह काबिल-ए- तारीफ़ है। यह उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं था। उन्होंने अपना मुंह बंद रखा। उन्होंने सिर्फ तृणमूल का समर्थन किया और ममता बनर्जी की सराहना की। सोनू सूद पर छापा मारा गया। जो भी आवाज़ उठाता है, उसे परिणाम भुगतना पड़ता है। शायद अगला शिकार मैं हूं। मुझे नहीं पता। लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा।"

'द कश्मीर फाइल्स' को बताया नरसंहार का काल्पनिक वर्जन

नसीरुद्दीन शाह ने इस दौरान उन फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर भी सवाल उठाया, जो राष्ट्रवादी कहे जा रहे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को हिन्दू नरसंहार का काल्पनिक वर्जन बताया और सरकार पर इसे प्रमोट करने का आरोप भी लगाया।

यह है नूपुर शर्मा का पूरा विवाद

बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक TV डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित कमेंट किया था, जिस पर मिडिल ईस्ट के कई देशों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी की ओर से नूपुर शर्मा के बयान से किनारा बनाते हुए कहा कि उनके विचार निजी हैं, पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

और पढ़ें...

Nayanthara wedding PHOTOS : उम्र में छोटे विग्नेश की हुईं नयनतारा, PHOTOS में देखिए बधाई देने कौन-कौन पहुंचा?

अक्षय कुमार नहीं चले, आमिर- सलमान खान भी फेल, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं 325 करोड़ तक के बजट की ये 11 फ़िल्में

कोई बिन ब्याही मां बनीं, कोई 2 शादी करके भी सिंगल, जानिए अब क्या कर रही हैं एकता कपूर के शोज की ये 8 एक्ट्रेस

Samrat Prithviraj: कहीं शो कैंसिल, कहीं 10 लोग भी नहीं पहुंचे, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म का बुरा हाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts