'बेशरम रंग' विवाद पर भड़की नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना, बोलीं- लोगों की थाली में खाना नहीं और...

'बेशरम रंग' को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि इसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनकर सनातन धर्म का अपमान किया है। इसके बाद से देश के कई हिस्सों में फिल्म का विरोध हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) इसके गाने 'बेशरम रंग'(Besharam Rang) के चलते विवादों में घिरी हुई है। कई धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठन लगातर फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इस बीच नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने फिल्म का विरोध करने वालों पर भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि वे उस वक्त का इंतजार कर रही हैं,जब नफरत लोगों को थका देगी।

हम बेवकूफी भरे वक्त में जी रहे हैं : पाठक

Latest Videos

रत्ना पाठक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "अगर हमारे दिमाग में सबसे ऊपर ये सब चीजें चल रही हैं तो मैं कहूंगी कि हम बेहद बेवकूफी भरे वक्त में जी रहे हैं। यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बारे में मैं बहुत सारी बात करना चाहूंगी या महत्त्व देना चाहूंगी । लेकिन मैं उम्मीद कर रही हूं कि दुनिया में उससे ज्यादा समझदार लोग होंगे, जितने अभी दिखाई दे रहे हैं।  वे बाहर निकलेंगे। क्योंकि जो हो रहा है, वह डर की भावना है। बहिष्कार की भावना ज्यादा टिकने वाली नहीं है। मुझे लगता है कि इंसान हद से ज्यादा नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह एक विद्रोह है, लेकिन जब आप नफरत से थक जाओगे, मैं उस दिन के आने का इंतजार कर रही हूं।"

'हमने तारीफ़ लायक कोई चीज नहीं बनाई'

रत्ना पाठक ने इस दौरान यह बात भी मानी कि ऐसा नहीं है कि हाल के दिनों में फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बेहतरीन काम किया है। वे कहती हैं, "हमने ऐसी कोई चीज नहीं बनाई, जिसकी तारीफ़ की जा सके। हमारे प्रोडक्शन की कई चीजें बेहद भयानक और औसत दर्जे की होती हैं। एक फिल्म बनाने में मेहनत लगती है, वह बड़ी होती है।" इसके आगे उन्होंने 'पठान' का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या समय की बर्बादी है? क्या हमारे पास सोचने के लिए दूसरी चीजें नहीं हैं। अपने देश की ओर देखो। महामारी (कोरोना) ने हमारे देश के छोटे-छोटे उद्योगों को ख़त्म कर दिया है। लोगों की थाली में पर्याप्त खाना नहीं है और हम इस पर फोकस कर रहे हैं कि किसने कौनसे कपड़े पहन रखे हैं।"

गुजराती डेब्यू फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रत्ना

 रत्ना पाठक इन दिनों अपनी गुजराती डेब्यू फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 6 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विरल शाह ने किया है और इसमें मानसी पारेख, धर्मेन्द्र गुलाटी, दर्शील सफारी और विराफ पटेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

'RRR'के 1155 करोड़ रुपए कमाते ही राम चरण ने दोगुनी की फीस! अब एक फिल्म के ले रहे इतने करोड़

3 दिन में ही साल की TOP 10 Highest Grossers में शामिल हुई अवतार 2, नंबर-1 की कमाई घुमा देगी माथा

सबसे कमाऊ फिल्म देने में चौथे नंबर पर रही बॉलीवुड, ऐसा है देश की 9 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल

एक्टर ने लिखा- 'बॉलीवुड में हो रही मुझे मारने की कोशिश', ट्वीट में सलमान खान के नाम का जिक्र

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?