नयनतारा मर मिटी थी Vignesh Shivan की इस खूबी पर ! 'Beyond The Fairytale' में दिखेगी दिलचस्प रियल लव स्टोरी

Published : Sep 24, 2022, 03:45 PM ISTUpdated : Sep 24, 2022, 04:02 PM IST
नयनतारा मर मिटी थी Vignesh Shivan की इस खूबी पर ! 'Beyond The Fairytale' में दिखेगी दिलचस्प रियल लव स्टोरी

सार

Beyond The Fairytale के  टीज़र में नयनतारा को दिखाया गया है, जिसे "लेडी सुपरस्टार" के रूप में टैग किया गया है और विग्नेश के साथ डेटिंग से लेकर उनकी शादी तक के सफर को दिखाया गया है।

एंटरटनेमेंट डेस्क, Nayantara and Vignesh Shivan Interesting real love story to be seen in Beyond The Fairytale  : स्ट्रीमिंग की टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शनिवार को निर्देशक विग्नेश शिवान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा की शादी का टीज़र ( dreamy teaser) जारी किया गया है, जिसे 'नयनतारा - बियॉन्ड द फेयरीटेल' ( Nayanthara - Beyond The Fairytale ) नाम के एक डॉक्युमेंट्री में दिखाया जाएगा।

डेटिंग से लेकर शादी तक के सफर पर डॉक्टुमेंट्री 

इसके टीज़र को  स्ट्रीमिंग पोर्टल के टुडम 2022 कार्यक्रम में अन्वील किया गया है, इसकी मेजबानी जाकिर खान और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने की। इवेंट में अपकमिंग इंडियन कंटेट की स्लेट का ऐलान किया गया है। एक मिनट से अधिक के टीज़र में नयनतारा को दिखाया गया है, जिसे "लेडी सुपरस्टार" के रूप में टैग किया गया है और विग्नेश की डेटिंग से लेकर उनकी शादी तक के सफर को दिखाया गया है।

शिवान ने की नयनतारी की जमकर तारीफ

अपनी गर्लफ्रेंड  के बारे में बात करते हुए, शिवान को यह कहते हुए सुना जाता है: "वह एक यूनिक पर्सन है"। टीज़र धीरे-धीरे लेकिन खूबसूरती से उनके प्यार को बढ़ते हुए दिखाता है। वह अपने बालों पर फूल लगाए इठलाती नजर आ रही हैं और उन्होंने रेड आउटफिट पहना हैं।

जो भी करती हैं, दिल से करती हैं नयनतारा

अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए, टीज़र में फोर्ब्स इंडिया "सेलिब्रिटी 100" (2018 ) की लिस्ट में जगह बनाने वाली नयनतारा को यह कहते हुए सुना जाता है: "जब यह सब शुरू हुआ, तो मुझे नहीं पता था कि यह कैसा होगा। मैं एक फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थी।  मैं सिर्फ एक सिंपल लड़की हूं, हालांकि में जो भी करती हूं, उसमें अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करती हूं।"

इस डॉक्युमेंटी का डायरेक्श  गौतम वासुदेव मेनन ( Gautham Vasudev Menon) ने किया है। नयनतारा और शिवान 2015 से डेट कर रहे थे। दोनों ने जून 2022 में महाबलीपुरम में शादी की।

ये भी पढ़ें-
राजू श्रीवास्तव का यह ख्वाब अधूरा ही रह गया, हार्ट अटैक से पहले कर रहे थे इसे पूरा करने की तैयारी
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात
PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी
राजू श्रीवास्तव के आखिरी 43 दिन: कभी ब्रेन डेड होने की खबर आई तो कभी पत्नी की बातें सुन खोल ली थीं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात