Nayanthara ने ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ मनाया New Year, Burj Khalifa के सामने दिखा कपल

Published : Jan 02, 2022, 01:28 PM IST
Nayanthara ने ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ मनाया New Year, Burj Khalifa के सामने दिखा कपल

सार

साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस ​​नयनतारा (Nayanthara) लंबे समय से एक्टर-प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) को डेट कर रही हैं। दोनों गुपचुप तरीके से सगाई भी कर चुके हैं। हाल ही में नए साल का जश्न मनाने कपल दुबई पहुंचा। 

मुंबई। साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस ​​नयनतारा (Nayanthara) लंबे समय से एक्टर-प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) को डेट कर रही हैं। दोनों गुपचुप तरीके से सगाई भी कर चुके हैं। हाल ही में नए साल का जश्न मनाने कपल दुबई पहुंचा। यहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के सामने खड़े होकर कपल ने नए साल का स्वागत किया। नयनतारा के ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश ने बुर्ज खलीफा के सामने से कुछ फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें कपल न्यू ईयर एन्जॉय करता दिख रहा है। 

विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर नयनतारा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कपल एक-दूसरे के ​साथ रोमांटिक पोज देता दिख रहा है। फोटो में नयनतारा जहां ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश जींस क साथ ब्लू जैकेट में दिख रहे हैं। बुर्ज खलीफा के सामने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए विग्नेश ने लिखा- सभी को नया साल मुबारक! 2022 सभी के जीवन में खुशहाली, सफलता, लाने वाला साल हो। ईश्वर आप सभी के लिए, मेरे और हमारे लिए खुशियों और आशीर्वाद को दोगुना करेंगे। एक शानदार और समृद्ध नया साल मुबारक हो। 

बता दें कि नयनतारा कुछ महीनों पहले अपनी फिल्म ‘नेत्रिकन’ के प्रमोशन के लिए एक टॉक शो में पहुंचीं थीं। शो के दौरान होस्ट ने जब नयनतारा से उनके ब्वॉयफ्रेंड, इंगेजमेंट और अंगूठी को लेकर पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनकी इंगेजमेंट रिंग ही है। बता दें कि इससे पहले मार्च, 2021 में विग्नेश शिवन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें नयनतारा अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आई थीं। 

इस मूवी के दौरान बढ़ीं नयनतारा-विग्नेश की नजदीकियां : 
बता दें कि नयनतारा लंबे समय से विग्नेश शिवन को डेट कर रही थीं। दोनों की नजदीकियां 2015 में आई फिल्म 'नानुम राउडीधन' की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। कई बार इस कपल की शादी की खबरें भी आती रहीं हैं। नयनतारा का जन्म एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार में हुआ है। उनके पिता एयरफोर्स में अफसर थे, जिस वजह से उन्होंने देश के कई हिस्सों में वक्त बिताया है। इसी की वजह से उनकी स्कूलिंग चेन्नई, दिल्ली, जामनगर और गुजरात में हुई है।

ये भी पढ़ें :

2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन सिंगर एनरिक इग्लेसियस की हैं दीवानी, कंसर्ट में बदल गई थी किस्मत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई
OTT पर होगी Border 2 की धमक, सनी देओल की फिल्म कब-कहां होगी रिलीज? जानें