हेरा फेरी फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी का छापा, ड्रग्स बरामद, पत्नी गिरफ्तार

Published : Nov 08, 2020, 05:08 PM ISTUpdated : Nov 09, 2020, 10:11 AM IST
हेरा फेरी फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी का छापा, ड्रग्स बरामद, पत्नी गिरफ्तार

सार

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी (ncb) ने फिल्म प्रोड्यूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला के घर छापा मारा। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को हुई इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। हालांकि, इस दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद अपने ऑफिस में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया और प्रोड्यूसर को समन भेजा। एनसीबी की टीम ने रविवार को मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैरने में छापे मारे। 

मुंबई. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी (ncb) ने फिल्म प्रोड्यूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला (firoz nadiadwala) के घर छापा मारा। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को हुई इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। हालांकि, इस दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। एएनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद अपने ऑफिस में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया और प्रोड्यूसर को समन भेजा। बताया जा रहा है कि फिरोज का नाम जांच एजेंसी द्वारा हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्धों से हुई पूछताछ में सामने आया था। एएनआई के अनुसार, एनसीबी की टीम ने रविवार को मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैरने में छापे मारे। बता दें कि फिरोज नाडियावाला ने आवारा पागल दीवाना, वेलकम, आनः मेन ऐट वर्क, फुल एन फाइनल, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी जैसी कई फिल्मों को प्रड्यूस किया है।


एनसीबी ने शनिवार को मुंबई की चार अलग-अलग लोकेशंस पर छापा मारा था। छापेमारी में गांजा, चरस और एक अन्य ड्रग बरामद हुई थी। शनिवार शाम हुई छापेमारी के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे फिलहाल जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को जमानत मिलने के बाद दोबारा एनसीबी ने हिरासत में लिया है। धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्षितिज रवि प्रसाद को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। 


ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ मेंबर्स सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कुछ ड्रग्स पैडलर्स भी शामिल हैं। रिया चक्रवर्ती करीब एक महीने तक जेल में रहने के बाद पिछले महीने जमानत पर बाहर आई हैं। इसके अलावा एनडीपीएस की विशेष अदालत ने कथित ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका को भी 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hrithik Roshan के बर्थडे पर GF सबा आज़ाद ने कहा- I LOVE U, लिखा इतना स्पेशल नोट
Ikkis Box Office Day 10: धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने की अब तक इतनी कमाई, अमिताभ का नाती पास या फेल