जूही चावला के सामने डायरेक्टर ने दी थी नीना गुप्ता को मां-बहन की गाली, अदाकारा ने खोला बॉलीवुड का 'गंदा राज'

Published : Jan 03, 2023, 05:27 PM ISTUpdated : Jan 03, 2023, 06:42 PM IST
जूही चावला के सामने डायरेक्टर ने दी थी नीना गुप्ता को मां-बहन की गाली, अदाकारा ने खोला बॉलीवुड का 'गंदा राज'

सार

नीना गुप्ता आज भले ही बॉलीवुड की सफल अदाकाराओं में शुमार हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी थी। इतना ही नहीं करियर के शुरुआत में उनके साथ एक डायरेक्टर ने बदसलूकी भी की थी। जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने अब किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता (Neena gupta) ने हर तरह के रोल निभाए हैं। अदाकारा जिस भी रोल में नजर आती है उसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों वो उन्हें ध्यान में रखकर ही रची गई हो। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक और अब वेब सीरीज में कमाल करने वाली नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री के बदलाव के बारे में हाल में चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने आंखों के सामने फिल्म इंडस्ट्री को बदलते देखा है।

फिल्म इंडस्ट्री में वक्त के साथ काफी बदलाव हुए

'पंचायत' फेम नीना गुप्ता ने बॉलीवुड बबल से फिल्म इंडस्ट्री में हुए बदलाव के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को अपने आंखों के सामने चेंज होते देखा है। उन्हें लगता है कि कुछ बदलावों से बचा जा सकता था, जबकि अन्य चीजों के लिए ज्यादा आभारी हैं जिन्होंने बदलाव किया। विशेष रूप से अहंकारी डायरेक्टरों का ऑन सेट व्यवहार। उन्होंने अपने दौर की एक कहानी शेयर की जब एक डायरेक्टर ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए मां बहन की गाली दी थी।

जूही चावला और विनोद खन्ना के सामने डायरेक्टर ने दी थी गाली

नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में बताया कि स्ट्रगल के दौरान उन्हें एक फिल्म मिली थी जिसमें उनका बहुत ही छोटा रोल था। उनके पास दो तीन लाइन का ग्रुप सीन था। प्रोडक्शन के दौरान वे लोग मेरे दो लाइन को भी काट दिए। जिसके बाद मेरा उस मूवी में कोई रोल नहीं था। मैं डायरेक्टर के पास गई  ौर बोली,'अरे दो तो लाइन थी वो भी आपने काट दी।' ये सुनकर उसने मुझे मां बहन की गाली। वहां पर सभी लोग मौजूद थे। जूही चावला (juhi chawla) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भी थे। मैं वहां रोने लगी, क्योंकि उसने मुझे सबके सामने गाली दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब ऐसा नहीं होता है, या होता होगा बस मेरी पोजिशन ऐसी नहीं है।

बिना शादी के पैदा हुई थी मसाबा

नीना गुप्ता ने वैसे तो कई रोल अलग-अलग मूवी और शो में निभाए। लेकिन साल 2005 में सांस सीरियल में लीड रोल निभाकर सबके निगाहों में आई। साल 2018 में 'बधाई हो'में मुख्य भूमिका में दिखाई दी। इस मूवी में इनके किरदार को काफी सराहा गया। अदाकारा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनके अफेयर को भला कौन भूल सकता है। दोनों ने शादी नहीं की लेकिन उनकी एक बेटी मसाबा है जो मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। बिना शादी के मां बनने पर नीना गुप्ता की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बैगर अपनी बच्ची की अकेले परवरिश की। साल 2008 में उन्होंने खुद से कई साल बड़े चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की।

और पढ़ें:

'ग़दर 2' में सनी देओल का एक्शन अवतार देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए, वायरल हो रही फिल्म की पहली झलक

क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन हुईं रश्मिका मंदाना?किच्चा सुदीप ने दिया दिया वायरल खबर पर रिएक्शन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक