'ग़दर 2' में सनी देओल का एक्शन अवतार देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए, वायरल हो रही फिल्म की पहली झलक

Published : Jan 03, 2023, 05:05 PM IST
'ग़दर 2' में सनी देओल का एक्शन अवतार देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए, वायरल हो रही फिल्म की पहली झलक

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो 'ग़दर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 2' (Gadar 2) 2023 में रिलीज होनी है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म से सनी की झलक सामने आई है, जो मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप में सनी देओल को महाभारत के अभिमन्यु की तरह गाड़ी का भारी भरकम पहिया उठाकर दुश्मनों से लड़ते देखा जा सकता है। जाहिरतौर पर हमेशा से बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में शामिल रहे सनी देओल का यह अंदाज़ उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

ऐसे सामने आई सनी देओल की झलक

दरअसल, जी स्टूडियोज ने नए साल यानी 2023 की अपनी उन फिल्मों का लाइनअप एक वीडियो के जरिए साझा किया है, जो आगे आने वाली है। इस वीडियो में सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत 'हड्डी', मल्टी स्टारर बाप और सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' समेत कई फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है। 50 सेकंड के इस वीडियो में सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग सनी देओल का 'ग़दर 2' लुक ही है, जो सबसे अंत में 43 सेकंड पर दिखाई देता है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

'ग़दर 2' से सनी देओल का अंदाज़ देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। वे वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आखिरी झलक 'ग़दर 2' की।  रोंगटे खड़े हो गए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ग़दर 2 के अपने तारा पाजी के लिए सुपर गूजबंप्स।" एक यूजर ने दिल की इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "सिर्फ ग़दर 2 के लिए।" एक यूजर का कमेंट है, "हाईलाइट सनी पाजी थे।" एक यूजर ने लिखा है, "ग़दर 2 का इंतजार है।" (वीडियो यहां देख सकते हैं)

22 साल बाद आ रहा 'ग़दर' का सीक्वल

'ग़दर 2' 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है, जो 22 साल बाद सिनेमाघरों में आ रही है। पहले पार्ट की तरह अनिल शर्मा ने ही दूसरे पार्ट को भी डायरेक्ट किया है, जबकि अमीषा पटेल इस बार भी फिल्म का हिस्सा होंगी। 'ग़दर' में सनी देओल का पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़कर दुश्मनों से लड़ने वाला सीन काफी चर्चा में रहा था, जिस पर आज भी मीम बनते रहते हैं। यह 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 76.88 करोड़ रुपए रहा था।

और पढ़ें...

कौन है बॉलीवुड में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस, पाकिस्तानी मिलिट्री ने हनी ट्रैप में किया जिसका इस्तेमाल?

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने ऋतिक रोशन को कहा-निकम्मा, VIRAL VIDEO देख जमकर बरस रहे लोग

आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर से खोली रिश्ते की पोल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!