62 साल की नीतू सिंह की सामने आई नई कोरोना र‍िपोर्ट, बेटी र‍िद्ध‍िमा ने खुलासा करते हुए कही ये बात

Published : Dec 11, 2020, 06:07 PM IST
62 साल की नीतू सिंह की सामने आई नई कोरोना र‍िपोर्ट, बेटी र‍िद्ध‍िमा ने खुलासा करते हुए कही ये बात

सार

62 साल की नीतू सिंह (neetu singh) के बीते दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो (jug jugg jiyo) की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। वहीं गुरुवार को उन्‍होंने खुद सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना होने की पुष्टि की थी, लेकिन अब नीतू की बेटी र‍िद्ध‍िमा कपूर (riddhima kapoor) ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है क‍ि उनकी मां कोरोना के कहर से बच गई हैं। उनकी कोरोना र‍िपोर्ट निगेटिव आ गई है। 

मुंबई. 62 साल की नीतू सिंह (neetu singh) के बीते दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो (jug jugg jiyo) की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। वहीं गुरुवार को उन्‍होंने खुद सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना होने की पुष्टि की थी, लेकिन अब नीतू की बेटी र‍िद्ध‍िमा कपूर (riddhima kapoor) ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है क‍ि उनकी मां कोरोना के कहर से बच गई हैं। उनकी कोरोना र‍िपोर्ट निगेटिव आ गई है। इस फिल्‍म की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी और यहां से नीतू सिंह, वरुण धवन (varun dhawan) और फिल्‍म के न‍िर्देशक राज मेहता को कोरोना होने की खबरें सामने आई थीं।


कुछ देर पहले ही नीतू सिंह की बेटी र‍िद्ध‍िमा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए ल‍िखा- आप सब की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया, मेरी मां का आज कोविड टेस्‍ट नेगेटिव आया है।


बता दें कि वरुण धवन, नीतू सिंह और न‍िर्देशक के कोविड-19 (covid-19) संक्रमित पाए जाने के बाद तुरंत फिल्‍म की शूटिंग रोक दी गई थी। कोरोना पॉजिटिव मां नीतू को मुंबई लाने के लिए उनके बेटे रणबीर कपूर (ranbir kapoor) ने एक एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया था। हालांकि, फिल्म में अहम रोल प्ले कर रहे अनिल कपूर इस संक्रमण की चपेट में आने बच गए।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड