नेहा कक्कड़-हनी सिंह के नए गाने कांटा लगा को सुन चकराया फैंस का दिमाग, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना 'कांटा लगा' (Kanta Laga) रिलीज हो गया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ योयो हनी सिंह और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने इस गाने पर डांस करती नजर आईं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना 'कांटा लगा' (Kanta Laga) रिलीज हो गया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ के साथ योयो हनी सिंह और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने इस गाने पर डांस करती नजर आईं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। दरअसल, नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने इस गाने की रील शेयर की है। नेहा कक्कड़ के इस गाने के बोल सुनकर फैंस का दिमाग ही चकरा गया।  

 

सोशल मीडिया पर लोग नेहा कक्कड़ के इस गाने को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने कहा- उई मां, उई मां बचा लो मुझे। वहीं एक और शख्स ने लिखा- ये गाना किस महान शख्सियत ने लिखा है। वहीं कुछ लोगों ने नेहा कक्कड़ के पहनावे पर भी सवाल खड़े किए। एक ने कहा- ये क्या पहना है, इसे कॉस्ट्यूम कहते हैं। 

 

ज्यादातर लोगों को नेहा कक्कड़ के इस गाने के बोल ही पसंद नहीं आए। बता दें कि इस गाने को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने ही लिखा है। वैसे, सोशल मीडिया पर भले ही लोग गाने को बुरा-भला कह रहे हैं लेकिन रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही गाने को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि ये गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज होना था, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के बाद गाने की रिलीज टाल दी गई थी। 

कौन हैं नेहा कक्कड़ : 
नेहा कक्कड़ सिंगर हैं और बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 2006 में टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में भाग लिया था। हालांकि वो इसमें ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई थीं। बाद में उन्होंने मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज्ड एलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने गाने की शुरुआत की। नेहा ने दिलबर दिलबर गाना गाया और रातोंरात पॉपुलर हो गईं। नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल की जज भी रह चुकी हैं।
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?