नेहा कक्कड़ का पाकिस्तान प्रेम छलका, जानिए IIFA Awards के दौरान क्या कह गईं?

Published : Jun 05, 2022, 05:15 PM IST
नेहा कक्कड़ का पाकिस्तान प्रेम छलका, जानिए IIFA Awards के दौरान क्या कह गईं?

सार

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में हुए आइफा अवॉर्ड्स के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने यहां तक कह डाला कि वहां के कलाकारों की बराबरी कोई नहीं कर सकता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हाल ही में अबू धाबी में हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स ((IIFA Awards 2022) के ग्रीन कार्पेट पर नज़र आईं। लेकिन इस दौरान वे ऐसा बयान दे गईं, जिसके कारण उन्हें भारतीय फैन्स की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 33 साल की नेहा से पूछा गया था कि वे क्या पकिस्तान में अपने फैन बेस के बारे में जानती हैं।

नेहा बोलीं- मैं पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की फैन हूं

नेहा ने जवाब में कहा, " मैं पाकिस्तानी संगीत और पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की फैन हूं।" इसके आगे नेहा ने पाकिस्तानी ऑडियंस का आभार जताया और कहा, "मुझे इतना प्यार देने के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया। मैं वहां के फैन बेस के बारे में जानती हूं। मैं बहुत-बहुत आभारी हूं।"

पाकिस्तान में बेजोड़ प्रतिभा है : नेहा

जब एक रिपोर्टर ने नेहा से पूछा कि क्या वे पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के साथ सिनिंग को एन्जॉय करती हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे उनके साथ सिंगिंग करना पसंद है। दरअसल, पाकिस्तान के सभी सिंगर्स हर चीज़ से परे हैं। पाकिस्तान में बेजोड़ प्रतिभा है। कोई इसके पास भी नहीं आ सकता।"

2016 से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा है बैन

कोरोना महामारी आने से पहले 2018 में नेहा कक्कड़ ने आतीं असलम के साथ हॉस्टन में लाइव परफॉर्मेंस दी थी। इस दौरान दोनों ने फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'दिल दीयां गल्लां' पर परफॉर्म किया था। दोनों के बीच दोस्ताना केमिस्ट्री देखने को मिली थी। नेहा ने तब भी खुद को आतिफ की फैन बताया था।

गौरतलब है कि 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद जब 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर हमेशा के लिए प्रतिबंध घोषित कर दिया गया था।

मोटापे के कारण ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ आइफा में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले ही  पति रोहन प्रीत सिंह के साथ पहुंची थीं। ग्रीन कार्पेट अपीयरेंस के लिए नेहा ने रेड कलर का शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड हाई हील और सैटिन ग्लव्स पहने हुए थे, जिसके ऊपर उंगली में डायमंड रिंग भी दिखाई दे रही थी। 

नेहा के ग्रीन कार्पेट अपीयरेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसमें नेहा का मोटापा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। मसलन कुछ लोगों ने सवाल पूछा था कि क्या वे प्रेग्नेंट हैं तो कुछ ने कहा था कि वे बहुत मोटी हो गई हैं। 

और पढ़े...

कोई 22 तो कोई 28 साल से है पर्दे से गायब, जानिए अब कहां और किस हाल में हैं 90 के दशक की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेस

IIFA में 5 अवॉर्ड्स जीतकर छाई 'शेरशाह', लेकिन दो बड़ी कैटेगरी में चूकी, देखें Winners की पूरी लिस्ट

Bigg Boss के Ex-कंटेस्टेंट ने खोल दिया शो का काला चिट्ठा, बोले- मुझे कहा था 2 करोड़ रु. मिलेंगे, बस ये करना है

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल