
एंटरटेनमेंट डेस्क. हिट नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत' का तीसरा पार्ट 'प्रेम गीत 3' शुक्रवार को भारत में भी रिलीज हुई है। खास बात यह है फिल्म का यह पार्ट इंडो-नेपाली फिल्म के तहत बना है। फिल्म से नेपाली मॉडल क्रिस्टीना गुरुंग हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए 27 हजार लड़कियों ने ऑडिशन दिया था जिसमें से क्रिस्टीना का सिलेक्शन हुआ।
पहले और दूसरे पार्ट का भी हिस्सा थी
फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस भी डेब्यू कर रही क्रिस्टीना गुरुंग इससे पहले कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। फिल्म और अपने लीड रोल के बारे में क्रिस्टीना कहती हैं, 'मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। यह इस फिल्म का तीसरा पार्ट है, जो हिंदी में रिलीज हुआ है। मैं फिल्म के पिछले पहले और दूसरे दोनों ही पार्ट में थी हालांकि इस पार्ट में मुझे फीमेल लीड का ही रोल मिल गया।' बता दें कि यह फिल्म 'इंडियन आईडल' फेम सिंगर पवनदीप राजन के म्यूजिक के चलते भी चर्चा में है। पवनदीप इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कंपोजर डेब्यू कर रहे हैं।
पहले डायरेक्टर के आशीर्वाद से बनी यह फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए क्रिस्टीना कहती हैं, 'हमारी इस फिल्म से दो डायरेक्टर जुड़े रहे। पहले डायरेक्टर छेतन गुरुंग थे जिन्होंने फिल्म का पहला पार्ट डायरेक्ट किया था। वही इसके आइडिया क्रिएटर थे। वे आज हमारे बीच नहीं है पर मुझे लगता है कि 'प्रेम गीत 3' सिर्फ इसीलिए बनी क्योंकि इस फिल्म के ऊपर उनका आशीर्वाद रहा। दूसरे डायरेक्टर संतोष सेन हैं जिन्होंने कमाल का काम किया है। बतौर एक्टर मुझे आगे बढ़ने में उन्होंने मेरी काफी मदद की।
यहां तक पहुंची इसलिए सभी की शुक्रगुजार हूं
अपनी पहली हिंदी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं बहुत खुशनसीब हूं। यह मेरी पहली हिंदी फिल्में। इस रिलीज के साथ मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं क्योंकि अब तक मैं सिर्फ नेपाली फिल्मों में ही काम करती आई हूं और यह इंडो-नेपाली फिल्म है तो यकीनन अब मेरा काम ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। मैं अपने माता पिता, भगवान, प्रोड्यूसर और को-एक्ट्रर्स का शुक्रगुजार हूं।
इंडिया में प्यार मिलते देखना सुखद है
वहीं पवनदीप के गाने पर काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? पूछे जाने पर क्रिस्टीना बताती हैं, 'मैंने और फिल्म में मेरे को-एक्टर प्रदीप खड़का ने इस गाने पर खूब डांस किया। यह बहुत ही मजेदार गाना है। लीड एक्टर प्रदीप बहुत ही कमाल के एक्टर हैं। हमने माइनस डिग्री में शूटिंग की है। मुझे याद है कि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था और फिर भी वह ऐसे काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। बतौर एक्टर मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। अंत में इतना ही कहूंगी कि मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को इंडिया में बहुत सारा प्यार मिल रहा है।
4 करोड़ के बजट में बनी सबसे महंगी नेपाली फिल्म है
बता दें कि 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'प्रेम गीत 3' नेपाल की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म पहले अप्रैल 2020 और फिर फरवरी 2021 में रिलीज होने वाली थी पर कोविड के चलते यह रिलीज नहीं हो पाई। अब जाकर फाइनली यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज हुई है। भारत और नेपाल के अलावा या चीन में भी चाइनीज भाषा में रिलीज हुई है।
खबरें ये भी...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।