'प्रेम गीत 3' के लिए 27 हजार लड़कियों में से चुनी गई थी यह एक्ट्रेस, जानिए इंडिया को लेकर क्या बोलीं

साल 2016 में रिलीज हुई नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत' की सफलता के बाद 2017 में इस फिल्म का सेकंड पार्ट 'प्रेम गीत 2' बना। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट 'प्रेम गीत 3' शुक्रवार को रिलीज हो चुका है।

Akash Khare | Published : Sep 23, 2022 2:11 PM IST / Updated: Sep 23 2022, 07:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिट नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत' का तीसरा पार्ट 'प्रेम गीत 3' शुक्रवार को भारत में भी रिलीज हुई है। खास बात यह है फिल्म का यह पार्ट इंडो-नेपाली फिल्म के तहत बना है। फिल्म से नेपाली मॉडल क्रिस्टीना गुरुंग हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए 27 हजार लड़कियों ने ऑडिशन दिया था जिसमें से क्रिस्टीना का सिलेक्शन हुआ। 

पहले और दूसरे पार्ट का भी हिस्सा थी
फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस भी डेब्यू कर रही क्रिस्टीना गुरुंग इससे पहले कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। फिल्म और अपने लीड रोल के बारे में क्रिस्टीना कहती हैं, 'मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। यह इस फिल्म का तीसरा पार्ट है, जो हिंदी में रिलीज हुआ है। मैं फिल्म के पिछले पहले और दूसरे दोनों ही पार्ट में थी हालांकि इस पार्ट में मुझे फीमेल लीड का ही रोल मिल गया।' बता दें कि यह फिल्म 'इंडियन आईडल' फेम सिंगर पवनदीप राजन के म्यूजिक के चलते भी चर्चा में है। पवनदीप इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कंपोजर डेब्यू कर रहे हैं। 

Latest Videos

पहले डायरेक्टर के आशीर्वाद से बनी यह फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए क्रिस्टीना कहती हैं, 'हमारी इस फिल्म से दो डायरेक्टर जुड़े रहे। पहले डायरेक्टर छेतन गुरुंग थे जिन्होंने फिल्म का पहला पार्ट डायरेक्ट किया था। वही इसके आइडिया क्रिएटर थे। वे आज हमारे बीच नहीं है पर मुझे लगता है कि 'प्रेम गीत 3' सिर्फ इसीलिए बनी क्योंकि इस फिल्म के ऊपर उनका आशीर्वाद रहा। दूसरे डायरेक्टर संतोष सेन हैं जिन्होंने कमाल का काम किया है। बतौर एक्टर मुझे आगे बढ़ने में उन्होंने मेरी काफी मदद की।

यहां तक पहुंची इसलिए सभी की शुक्रगुजार हूं
अपनी पहली हिंदी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं बहुत खुशनसीब हूं। यह मेरी पहली हिंदी फिल्में। इस रिलीज के साथ मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं क्योंकि अब तक मैं सिर्फ नेपाली फिल्मों में ही काम करती आई हूं और यह इंडो-नेपाली फिल्म है तो  यकीनन अब मेरा काम ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। मैं अपने माता पिता, भगवान, प्रोड्यूसर और को-एक्ट्रर्स का शुक्रगुजार हूं।

इंडिया में प्यार मिलते देखना सुखद है
वहीं पवनदीप के गाने पर काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? पूछे जाने पर क्रिस्टीना बताती हैं, 'मैंने और फिल्म में मेरे को-एक्टर प्रदीप खड़का ने इस गाने पर खूब डांस किया। यह बहुत ही मजेदार गाना है। लीड एक्टर प्रदीप बहुत ही कमाल के एक्टर हैं। हमने माइनस डिग्री में शूटिंग की है। मुझे याद है कि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था और फिर भी वह ऐसे काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। बतौर एक्टर मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। अंत में इतना ही कहूंगी कि मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को इंडिया में बहुत सारा प्यार मिल रहा है।

4 करोड़ के बजट में बनी सबसे महंगी नेपाली फिल्म है
बता दें कि 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'प्रेम गीत 3' नेपाल की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म पहले अप्रैल 2020 और फिर फरवरी 2021 में रिलीज होने वाली थी पर कोविड के चलते यह रिलीज नहीं हो पाई। अब जाकर फाइनली यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज हुई है। भारत और नेपाल के अलावा या चीन में भी चाइनीज भाषा में रिलीज हुई है।

खबरें ये भी...

Exclusive: राजू श्रीवास्तव के दोस्त ने बताया क्यों अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए कपिल शर्मा समेत कई कलाकार

Movie Review Chup: गुरु दत्त के बहाने बाल्की ने साधा फिल्म क्रिटिक्स पर निशाना, बरकरार नहीं रख पाए सस्पेंस

राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की तस्वीरें कर देंगी आपकी आंखें नम, चेहरा देखने की कोशिश करती रहीं पत्नी शिखा

आखिरकार अमिताभ बच्चन ने किया राजू श्रीवास्तव को याद, बोले- मेरी आवाज सुनकर उन्होंने आंख खोली और फिर चले गए

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ