- Home
- Entertainment
- Bollywood
- राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की तस्वीरें कर देंगी आपकी आंखें नम, चेहरा देखने की कोशिश करती रहीं पत्नी शिखा
राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की तस्वीरें कर देंगी आपकी आंखें नम, चेहरा देखने की कोशिश करती रहीं पत्नी शिखा
एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) गुरुवार सुबह पंच तत्व में विलीन हो गए। अब सोशल मीडिया पर उनके अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें वायरल हैं। तस्वीरों में राजू के परिवार वाले, दोस्त और कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) की हालत देखकर हर किसी की आंखों में आंसू भर आए हैं। वे पति की अर्थी से लिपटकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। वहीं राजू के बेटे और उनके भाई इस मुसीबत की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं। देखें राजू के अंतिम संस्कार से सामने आईं ये तस्वीरें...

विश्राम घाट से सामने आई तस्वीरों में राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आईं। इस दौरान वे बार-बार राजू का चेहरा देखने की कोशिश कर रही थीं।
और पढ़ें: 'देख भाई देख' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे शोज में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव, क्या आपने किया था नोटिस?
इस दौरान राजू के परिवार वाले भी उनके पार्थिव शरीर के पास बैठे नजर आए। तस्वीर में ब्लैक टी-शर्ट में बैठे शख्स राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव हैं। वहीं उनके बगल में ब्लू टी-शर्ट में बैठी राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव हैं।
जब राजू को विदा करने की बारी आईं तो शिखा और जोरों से बिलखने लगीं। इस दौरान सभी लोग उन्हें संभालते हुए दिखे।
और पढ़ें: राजू श्रीवास्तव ने बताई थी कपिल शर्मा के फेमस होने की वजह, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात
राजू की पत्नी शिखा की हालत देखकर वहां मौजूद अन्य लोगों के आंसू भी नहीं थम रहे थे। इस दौरान उनके आस-पास के लोग उन्हें संभालते दिखाई दिए।
वहीं राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो आपकी आंखें नम कर देंगी। उनकी आंखों में पिता को खोने का दर्द साफ नजर आया।
राजू की पत्नी शिखा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। लोग उनकी हालत देखकर उनका दर्द समझने की कोशिश कर रहे हैं।
इस तस्वीर में बेटे आयुष्मान श्रीवास्तवर राजू को मुखाग्नि देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर राजू के फैंस के आंसू नहीं थम रहे हैं।
राजू के अंतिम संस्कार में डायरेक्टर मधुर भंडारकर और कॉमेडियन एहसान कुरैशी समेत कई सेलेब्स भी पहुंचें।
और पढ़ें...
ब्लू शॉर्ट ड्रेस में शनाया कपूर ने बिखेरा जलवा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने किया यह कमेंट
New Trailer Released: परिवार संभालती दिखीं माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी और हुमा ने की बड़े साइज पर बात
बिकिनी पहना तो घर में मचा था बवाल, अब सनी लियोन को टक्कर देती है शाहरुख खान की यह ऑनस्क्रीन बेटी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।