
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओ माय गॉड (Oh My God) का दूसरा पार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल (Paresh Rawal) नजर आए थे लेकिन इस बार फिल्म में परेश की जगह पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नजर आएंगे। लंबे समये से फिल्म के पार्ट 2 को लेकर खबरें सामने आ रही थी और इस गर्मी फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पायाा। ऐसे ही स्थितियां ठीक होगी वैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
ऐसा होगा अक्षय कुमार का रोल
फिल्म में अक्षय पहले पार्ट की तरह ही भगवान के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। मुंबई के फिल्म सिटी में ही फिल्म का सेट लगाया जा सकता है। कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स कम कलाकारों के साथ शूट करने का प्लान बना रहे हैं। इतना ही नहीं कम समय और एक बार में ही फिल्म को पूरी करने की योजना पर काम चल रहा है। फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू की जा सकती है। बता दें कि फिल्म का पहला 2012 में आया था।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। इस वक्त अक्षय करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु है।