
मुंबई। इंडियन शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपनी बायोपिक का नया लुक शेयर किया है। फिल्म में साइना का किरदार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) निभा रही हैं। साइना ने परिणीति की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरी हमशक्ल। साइना ने दो फोटो शेयर की हैं। दूसरी फोटो में परिणीति सर्विस करती नजर आ रही हैं और वो एक प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी की तरह नजर आ रही हैं। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। परिणीति ने एक बैडमिंटन प्लेयर के किरदार को बखूबी निभाने के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग ली है। देखने लायक हैं परिणीति के एक्सप्रेशन...
फोटो में परिणीति के लुक की बात करें तो वो छोटे बालों में हेयरबैंड लगाए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर मैच को जीतने का जुनून साफ झलक रहा है। फोटो में परिणीति का एक्सप्रेशन देखने लायक है। परिणीति चोपड़ा, साइना नेहवाल के किरदार में ढलने की पूरी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेने के अलावा साइना की जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश की है। वो साइना से मिलती रहती हैं।
परिणीति से पहले ये रोल श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह परिणीति को ले लिया गया। बता दें कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब भी साइना ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं। मैं इस सफर में साथ चलने के लिए तैयार हूं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'केसरी' में नजर आई थीं। हालांकि, ये फिल्म पूरी तरह से अक्षय कुमार की थी। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।