शाहरुख और दीपिका पादुकोण की अबतक की सबसे बोल्ड मूवी होगी 'पठान',पहले गाने ने बताया दिया फिल्म का HIT होना तय

Published : Dec 12, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 12:34 PM IST
शाहरुख और दीपिका पादुकोण की अबतक की सबसे बोल्ड मूवी होगी 'पठान',पहले गाने ने बताया दिया फिल्म का HIT होना तय

सार

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हो गया है। गाने को देखकर तय हो गया है कि फिल्म साल 2023 में बड़ा हिट साबित होगा। दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार के साथ-साथ शाहरुख खान का कमबैक दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए मजबूर करने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Shah Rukh khan and deepika padukone) जब-जब पर्दे पर एक साथ आए हैं बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा है। 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और  'हैप्पी न्यू ईयर' ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। एक बार फिर से यह जोड़ी 'पठान' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग'(Besharam Rang ) आउट हो गया है। पहले गाने को देखकर सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन सामने आए हैं उससे तय हो गया है कि साल 2023 की बड़ी मूवी 'पठान'साबित होगी। आइए जानते हैं शाहरुख खान (shah rukh khan) की अपकमिंग मूवी 'पठान' (pathaan) किन-किन वजहों से बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

पहला कारण- लंबे वक्त बाद SRK का बड़े पर्दे पर हो रही वापसी

शाहरुख खान की अंतिम मूवी 'जीरो' थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। यानी 'बादशाह'खान चार सालों से पर्दे से दूर हैं। उनके चाहनेवालों लंबे अर्से से अपने हीरो को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब बैठे हैं। ऐसे में जब 25 जनवरी 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो लोग अपने चेहते हीरो को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख जरूर करेंगे।

दूसरा कारण- शाहरुख और दीपिका सबसे बोल्ड अवतार में आएंगे नजर

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी। पिछले रिकॉर्ड से साफ हो गया है कि लोगों को इनकी जोड़ी कितनी पसंद आती है। 'पठान' मूवी के पहले गाने को देखकर यह तय हो गया है कि दीपिका पादुकोण इस मूवी में अबतक का सबसे बोल्ड किरदार में दिखाई देने वाली हैं। स्विमसूट और बिकनी में वो लोगों को दिल थामने के लिए मजबूर कर दिया है। शाहरुख खान और उनका स्वैंग हमेशा की तरह ऑन पॉइंट हैं। 57 साल की उम्र में भी शाहरुख खान गाने में इतने हैंडसम दिखते हैं कि पूछो मत। पठान का पहला गाना आते ही वायरल हो गया है।

तीसरा कारण-रोमांटिक इमेज से निकलकर  'राष्ट्रवादी' किरदार में SRK आएंगे नजर

'पठान'में शाहरुख खान एक अलग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं। वो रोमांटिक हीरो की इमेज तोड़कर  'राष्ट्रवादी' पठान के रूप में रूपहले पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में उनका नया अंदाज देखने के लिए भी सिनेमाघरों में भीड़ पहुंच सकती हैं। एक नजर ट्विटर रिएक्शन पर-

शाहरुख खान भी अपनी फिल्म को लेकर काफी कॉन्फिडेंस हैं। उन्हें यकीन है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगा। उन्होंने कहा कि उनकी आने वाली मूवी सुपरहिट फिल्में होने वाली हैं।  मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है और अपना अपने बेस्ट के लिए तैयारी कर रहा हूं। मैं बढ़िया नंबरों के साथ पास होने जा रहा हूं। 'किंग' खान का यह बयान को सच होते देखने के लिए लोगों को 23 जनवरी तक इंतजार करना होगा।

और पढ़ें:

PATHAAN BESHARAM RANG SONG: दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक ने लगाई आग, शाहरुख खान संग दिखीं कोजी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस, जानें क्यों हर कोई कर रहा इसकी बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की धमक ने उड़ाए Dhurandhar के होश, 48 वें दिन बटोरी चिल्लर
O' Romeo में गालियों के लिए सोसायटी जिम्मेदार? Vishal Bhardwaj ने बताया क्यों जरुरी