एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। खबर है कि सोमवार रात पायल मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज करा सकती हैं। इसी बीच, पायल घोष का 2 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां कोई रेप नहीं करता।
मुंबई। एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। खबर है कि सोमवार रात पायल मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज करा सकती हैं। इसी बीच, पायल घोष का 2 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां कोई रेप नहीं करता। इस ट्वीट में पायल मीटू मूवमेंट पर अपनी बात रखते हुए कहती हैं कि इस पर इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल का यह ट्वीट 2018 का है। इसमें वो कहती हैं- यहां पर कोई रेप नहीं करता है, बस वे तब चांस लेना चाहते हैं जब आप असहज महसूस करने लग जाते हैं। इतना ज्यादा ड्रामा करने की जरूरत नहीं है। सिंपल है, वहां से निकल जाइए। हालांकि बाद में पायल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। सोशल मीडिया पर अब यह ट्वीट वायरल होने के बाद लोग इस कन्फ्यूजन में हैं कि आखिर सही कौन है और गलत कौन।
बता दें कि पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पायल ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं पहली बार उनके ऑफिस में मिलने गई थी। इसके बाद एक दिन उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया। उन्होंने मुझे खाना परोसकर खिलाया और पूछा कि तुम क्या बनना चाहती हो, एर्क्टेस या स्टार। उनकी बातें सुनकर किसी भी लड़की को ऐसा लगता कि उसे किसी का सपोर्ट मिल गया है। इसके बाद अनुराग ने मुझे अगले दिन फिर बुलाया और अपने कम्प्यूटर रूम को दिखाया। फिर एक अलग कमरे में ले गए जहां, वीडियो कैसेट्स वगैरह दिखाए। इसके बाद उन्होंने कुछ आपत्तिजनक फिल्म चला दी, जिससे मैं अनकम्फर्टेबल फील करने लगी।
पायल ने आगे कहा, इसके बाद अनुराग ने कुछ उन एक्ट्रेस के नाम बताए, जिन्हें उन्होंने लॉन्च किया था। अनुराग ने मुझसे कहा कि ये सभी मेरे साथ अच्छे से और कूल रहती हैं। इस दौरान उन्होंने माही गिल, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी के नाम लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मेरे साथ 200 से भी ज्यादा लड़कियों के संबंध रहे हैं। और ये बात वो बहुत ही प्राउडली बोल रहे थे।