सुशांत की मौत के मामले में 4 महीने बाद भी CBI की चुप्पी पर उठे सवाल, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

Published : Dec 07, 2020, 09:17 PM IST
सुशांत की मौत के मामले में 4 महीने बाद भी CBI की चुप्पी पर उठे सवाल, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

सार

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 6 महीने होने वाले हैं, लेकिन इस मामले की जांच कर रही सीबीआई अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में अब एजेंसी के काम करने के तरीके पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं। सुशांत मामले में सीबीआई जांच के रवैये को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 6 महीने होने वाले हैं, लेकिन इस मामले की जांच कर रही सीबीआई अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में अब एजेंसी के काम करने के तरीके पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं। सुशांत मामले में सीबीआई जांच के रवैये को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में इतनी लंबी जांच के बावजूद सीबीआई की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे।

एडवोकेट विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है, जिसमें शीर्ष कोर्ट से एजेंसी को दो महीने में जांच पूरी करने और इसके संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की अपील की गई है। याचिका में कहा गया है कि करीब चार महीने पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सुशांत राजपूत की मौत के मामले की जांच करने का निर्देश दिया था।

याचिका में कहा गया है- सुप्रीम कोर्ट ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी पर भरोसा जताया और सुशांत राजपूत की संदेहास्पद मौत की जांच का निर्देश दिया, क्योंकि उनकी मौत ने पूरे देश को हिला दिया था और यहां तक कि विदेशों में भी उनके प्रशंसकों को राजपूत की संदेहास्पद मौत से झटका लगा। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि अदालत को इस जांच के लिए अब दो महीने की समय सीमा तय कर देनी चाहिए, ताकि समय पर परिणाम निकल सके। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से यह भी मांग की गई है कि वह सीबीआई को निर्देश जारी करे कि वह अपनी जांच के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

PREV

Recommended Stories

2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम