पीके के एक्टर का 42 साल की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी का था शिकार

Published : May 14, 2020, 11:35 AM IST
पीके के एक्टर का 42 साल की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी का था शिकार

सार

बी-टाउन में बुरी खबर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां दुनिया कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। लोग लॉकडाउन के चलते घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वहीं, 2020 में बॉलीवुड से लगातार बुरी खबर आ रही है। 

मुंबई. बी-टाउन में बुरी खबर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां दुनिया कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। लोग लॉकडाउन के चलते घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वहीं, 2020 में बॉलीवुड से लगातार बुरी खबर आ रही है। ऋषि कपूर और इरफान खान के बाद अब 'पीके' और 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड की दुनिया में पहचान बनाने वाले साई गुंडेवर का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

इस गंभीर बीमारी का शिकार था एक्टर  

बताया जा रहा है कि साई गुंडेवर काफी दिनों से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे और बीते 10 मई को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। साई गुंडेवर ने एमटीवी स्प्लिट्सविला से जबरदस्त पहचान बनाई थी। साईं गुंडेवर के निधन की जानकारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए साई गुंडेवर को श्रद्धांजलि भी दी।

साई गुंडेवर के निधन को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लिखा कि पीके एक्टर साईं प्रसाद गुंडेवर, जिन्होंने लाखों लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई और दर्शकों का दिल जीता, लंबे वक्त के बाद कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए। सिनेमा जगत ने एक शानदार एक्टर को खो दिया। परिवार के प्रति संवेदनाएं।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साईं गुंडेवर ब्रेन कैंसर के इलाज के लिए लॉस एंजिलिस भी गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

 

इन फिल्मों में काम कर चुके गुंडेवर  

'पीके' के अलावा साई गुंडेवर ने बॉलीवुड में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान 'डेविड', 'आई मी और मैं', 'युवराज', 'बाजार', 'पप्पू कांट डांस साला' और 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें सबसे पहले साल 2010 में स्प्लिट्सविला में देखा गया था, इसके बाद वह सर्वाइवर में भी नजर आए थे। साईं गुंडेवर ने फैशन डिजाइनर सपना अमीन से शादी की थी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक