PM मोदी ने की अनुपम खेर की किताब की तारीफ, एक्टर ने कहा- आपका खत मेरे लिए किसी धरोहर से कम नहीं

अनुपम खेर (Anupam Kher) बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक अच्छे लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अनुपम खेर ने कई मुद्दों पर किताब लिखी हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने ‘Your Best Day Is Today’ टाइटल से एक किताब लिखी है। उनकी इस किताब की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 9:43 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई। अनुपम खेर (Anupam Kher) बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक अच्छे लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अनुपम खेर ने कई मुद्दों पर किताब लिखी हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने ‘Your Best Day Is Today’ टाइटल से एक किताब लिखी है। उनकी इस किताब की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। पीएम मोदी की तरफ से एक्टर की तारीफ में लिखी गई चिट्ठी को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। 

 

अनुपम खेर की किताब पर पीएम मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखते हुए तारीफ की है। पीएम की ओर से कहा गया- किताब की शुरुआत में मैंने जब इसका टाइटल पढ़ा तो मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल वही है, जो आपकी मां हर रोज एक बेटा होने के नाते आपसे कहती हैं। वैसे, पीएम की तरफ से अपनी किताब की तारीफ मिलना किसी भी शख्स के लिए अपने आप में ही बड़ी बात है। 

पीएम द्वारा भेजे गए लेटर को अनुपम खेर ने शेयर करते हुए लिखा- इस खूबसूरत चिट्ठी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद। ये वाकई मेरे दिल को छू गया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मेरी किताब के लिए वक्त निकाला। आप वाकई में एक अमेजिंग और प्रेरणादायक लीडर हैं। अपने प्रधानमंत्री के रूप में आप पर मुझे पूरा विश्वास है कि भारत दुनिया में बहुत जल्द जगत गुरु बनकर उभरेगा। आप कई सालों तक यूं ही हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं। आपको आशीर्वाद देती हैं। एक बार फिर धन्यवाद सर! आपका पत्र मेरे लिए धरोहर की तरह है। 

Anupam Kher calls Narendra Modi a 'rockstar'. Here's why - Movies News


 

Share this article
click me!