
मुंबई। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब में भी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) हो रहे हैं। चुनाव को लेकर पंजाब से आए दिन खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका (Malavika) भी पंजाब से चुनाव लड़ रही हैं। मालविका को सोनू सूद के होमटाउन मोगा से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बहन के लिए सोनू सूद इन दिनों चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वो पंजाब में हैं। इसी बीच रविवार को वोटिंग के दौरान सोनू सूद पोलिंग बूथ पर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया।
मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह के मुताबिक, सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया। वहीं कुछ मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोनू सूद को इसलिए रोका गया, क्योंकि वो वोटर नहीं हैं और जबरन बूथ में जा रहे थे।
सोनू सूद ने अपनी सफाई में कही ये बात :
वहीं, सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी सफाई में कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। हमें हर बूथ पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉल के बारे में पता चला था। कुछ बूथों पर पैसे बांटने की खबरें भी आ रही थीं। इसलिए ये हमारी ड्यूटी है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव हो, इसका इंतजाम करें। बस इसी वजह से मैं बाहर गया था।
सोनू सूद ने लगाया था ये आरोप :
इससे पहले सोनू सूद ने आरोप लगाया था कि मोगा में दूसरे दलों के उम्मीदवार वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा था- दूसरे उम्मीदवार मोगा में वोट खरीदने में लगे हुए हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डाला वोट :
पंजाब में 20 फरवरी को हुई वोटिंग के दौरान पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोट डाला। वे अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। कैप्टन भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है। पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल भी चुनाव मैदान में हैं। वह सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। बादल ने अपने परिवार के साथ गांव बादल में मतदान किया। इस बीच, प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल 80 सीटें जीत रहा है।
ये भी पढ़ें :
पंजाब चुनाव में जीत को लेकर हर सियासी दल फुल कॉन्फिडेंस में, सभी ने किया सरकार बनाने का दावा
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos
Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।