Amitabh Bachchan के Ex सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने किया सस्पेंड, 4 बार जा चुका था विदेश-कमाई होश उड़ा देगी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक्स बॉडीगॉर्ड जितेंद्र नारायण शिंदे (Jitendra Narayan Shinde) को मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है। जितेंद्र 2015 से लेकर अगस्त 2021 तक अमिताभ के साथ उनके बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, किसी भी पुलिस वाले की पोस्टिंग एक जगह पर 5 साल से ज्यादा नहीं हो सकती लेकिन जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 10:16 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 07:20 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक्स बॉडीगॉर्ड और हेड कांस्टेबल जितेंद्र नारायण शिंदे (Jitendra Narayan Shinde) को मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है। जितेंद्र 2015 से लेकर अगस्त 2021 तक अमिताभ के साथ उनके बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई साउथ जोन के एडिशनल कमिश्नर दिलीप सावंत को एक रिपोर्ट दी गई थी, जिसके बाद शिंदे को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, किसी भी पुलिस वाले की पोस्टिंग एक जगह पर 5 साल से ज्यादा नहीं हो सकती लेकिन जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे। 

इस वजह से मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड : 
जांच रिपोर्ट में पता चला है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के दौरान जितेंद्र नारायण शिंदे (Jitendra Narayan Shinde) ने अथॉरिटी की अनुमति के बिना ही 4 बार विदेश यात्राएं कीं। जितेंद्र नारायण की सालाना कमाई 1.5 करोड़ रुपए थी। मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, कांस्टेबल शिंदे ने अपने सीनियर्स को बिना बताए कम से कम 4 बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा की थी। सेवा नियमों के मुताबिक, शिंदे को विदेश यात्राओं से पहले सीनियर अधिकारियों से अनुमति लेनी चाहिए थी। 

Latest Videos

अमिताभ को मिली है X कैटेगरी की सुरक्षा : 
इसके अलावा जितेंद्र ने कुछ प्रॉपर्टीज भी खरीदी थी, जिसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। अधिकारी ने बताया कि शिंदे को निलंबित करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सावंत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन को X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिसके तहत 4 पुलिस कांस्टेबल उन्हें दो शिफ्ट में सुरक्षा मुहैया कराते हैं। यानी हर शिफ्ट में दो कांस्टेबल तैनात रहते हैं।

वाइफ के नाम सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं शिंदे : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे ने बताया था कि वो अपनी पत्नी के नाम से सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं और पूरा बिजनेस उनकी वाइफ के नाम पर ही है। मुंबई पुलिस को जब शिंदे की सलाना 1.5 करोड़ रुपये की कमाई और एजेंसी के बारे में पता चला तो उन्हेंने इस पूरे मामले की जांच करने का फैसला लिया था। जांच में शिंदे को लेकर कई चीजें सामने आई हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें :
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol

जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन

Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts