
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक्स बॉडीगॉर्ड और हेड कांस्टेबल जितेंद्र नारायण शिंदे (Jitendra Narayan Shinde) को मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है। जितेंद्र 2015 से लेकर अगस्त 2021 तक अमिताभ के साथ उनके बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई साउथ जोन के एडिशनल कमिश्नर दिलीप सावंत को एक रिपोर्ट दी गई थी, जिसके बाद शिंदे को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, किसी भी पुलिस वाले की पोस्टिंग एक जगह पर 5 साल से ज्यादा नहीं हो सकती लेकिन जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे।
इस वजह से मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड :
जांच रिपोर्ट में पता चला है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के दौरान जितेंद्र नारायण शिंदे (Jitendra Narayan Shinde) ने अथॉरिटी की अनुमति के बिना ही 4 बार विदेश यात्राएं कीं। जितेंद्र नारायण की सालाना कमाई 1.5 करोड़ रुपए थी। मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, कांस्टेबल शिंदे ने अपने सीनियर्स को बिना बताए कम से कम 4 बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा की थी। सेवा नियमों के मुताबिक, शिंदे को विदेश यात्राओं से पहले सीनियर अधिकारियों से अनुमति लेनी चाहिए थी।
अमिताभ को मिली है X कैटेगरी की सुरक्षा :
इसके अलावा जितेंद्र ने कुछ प्रॉपर्टीज भी खरीदी थी, जिसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। अधिकारी ने बताया कि शिंदे को निलंबित करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सावंत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन को X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिसके तहत 4 पुलिस कांस्टेबल उन्हें दो शिफ्ट में सुरक्षा मुहैया कराते हैं। यानी हर शिफ्ट में दो कांस्टेबल तैनात रहते हैं।
वाइफ के नाम सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं शिंदे :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे ने बताया था कि वो अपनी पत्नी के नाम से सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं और पूरा बिजनेस उनकी वाइफ के नाम पर ही है। मुंबई पुलिस को जब शिंदे की सलाना 1.5 करोड़ रुपये की कमाई और एजेंसी के बारे में पता चला तो उन्हेंने इस पूरे मामले की जांच करने का फैसला लिया था। जांच में शिंदे को लेकर कई चीजें सामने आई हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें :
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात
आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।