
एंटरटेनमेंट डेस्क. मणि रत्नम की मेगा बजट फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' का टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 20 सेकंड के इस टीजर में में चोल साम्राज्य की झलक दिखाई गई है। टीजर में दिखाए गए युद्ध और पानी पर नौका चलने वाले सभी शॉट बयां करते हैं कि इस फिल्म का स्केल काफी लार्ज है। वहीं इन दृश्यों में एआर रहमान का जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर और जान डाल देता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भव्य और दृश्य असाधारण नजर आ रहे हैं। पांच भाषाओं में रिलीज हुए इस टीजर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे 'बाहुबली' जैसा साम्राज्य बता रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष को बयां करेगी। दो भागों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा।
टीजर में दिखा जोरदार एक्शन और कमाल का वीएफएक्स
टीजर की शुरुआत वीएफएक्स के जरिए तैयार किए गए खूबसूरत साम्राज्य से होती है जिसके बाद कुछ एक्शन सीन्स दिखाए जाते हैं। टीजर के बैकग्राउंड में विक्रम की वॉइस में सिर्फ एक ही डायलॉग आता है जिसमें वे कह रहे हैं, 'मदिरा, गान, रक्त और युद्ध, सबकुछ भुलाने के लिए, उसको भुलाने के लिए और अपने आप को भुलाने के लिए।' इस टीजर को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में वीएफएक्स के जरिए बहुत ही खूबसूरत साम्राज्य रचा गया है।
नजर आए सभी सितारों के लुक
विक्रम, कार्ति, ऐश्वर्या राय, जयम रवि और त्रिशा के अलावा टीजर में प्रकाश राज, नस्सर, शोभिता धूलिपाला, प्रभु और किशोर जैसे कलाकारों के भी फर्स्ट लुक नजर आए हैं। इसके अलावा टीजर में लव ट्रायएंगल भी देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर फिल्म में प्यार, युद्ध, राजनीति समेत कई तरह के एंगल्स पेश किए जाएंगे।
5 सितारों ने 5 भाषाओं में लॉन्च किया टीजर
500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के टीजर को 5 भाषाओं में डिजिटली लॉन्च किया गया है। इसे हिंदी में अमिताभ बच्चन, मलयामल में मोहनलाल, कन्नड़ में रक्षित शेट्टी, तमिल में सूर्या और तेलुगु में महेश बाबू ने लॉन्च किया।
और पढ़ें...
56 साल के साउथ एक्टर चियान विक्रम को आया हार्ट अटैक, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती
आखिर क्यों RRR के एक्टर की पत्नी शादी के इतने साल बाद भी नहीं बनना चाहती मां, वजह है चौंकाने वाली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।