एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर है 'पोन्नियन सेल्वन 1' का टीजर, फैंस को आई 'बाहुबली' की याद

फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' के टीजर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी। भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक इस फिल्म में दर्जनों स्टार और भव्य सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेगी। जानिए कैसा है इसका टीजर...

एंटरटेनमेंट डेस्क. मणि रत्नम की मेगा बजट फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' का टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 20 सेकंड के इस टीजर में में चोल साम्राज्य की झलक दिखाई गई है। टीजर में दिखाए गए युद्ध और पानी पर नौका चलने वाले सभी शॉट बयां करते हैं कि इस फिल्म का स्केल काफी लार्ज है। वहीं इन दृश्यों में एआर रहमान का जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर और जान डाल देता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भव्य और दृश्य असाधारण नजर आ रहे हैं। पांच भाषाओं में रिलीज हुए इस टीजर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे 'बाहुबली' जैसा साम्राज्य बता रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष को बयां करेगी। दो भागों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा। 

Latest Videos

टीजर में दिखा जोरदार एक्शन और कमाल का वीएफएक्स
टीजर की शुरुआत वीएफएक्स के जरिए तैयार किए गए खूबसूरत साम्राज्य से होती है जिसके बाद कुछ एक्शन सीन्स दिखाए जाते हैं। टीजर के बैकग्राउंड में विक्रम की वॉइस में सिर्फ एक ही डायलॉग आता है जिसमें वे कह रहे हैं, 'मदिरा, गान, रक्त और युद्ध, सबकुछ भुलाने के लिए, उसको भुलाने के लिए और अपने आप को भुलाने के लिए।' इस टीजर को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में वीएफएक्स के जरिए बहुत ही खूबसूरत साम्राज्य रचा गया है।

नजर आए सभी सितारों के लुक
विक्रम, कार्ति, ऐश्वर्या राय, जयम रवि और त्रिशा के अलावा टीजर में प्रकाश राज, नस्सर, शोभिता धूलिपाला, प्रभु और किशोर जैसे कलाकारों के भी फर्स्ट लुक नजर आए हैं। इसके अलावा टीजर में लव ट्रायएंगल भी देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर फिल्म में प्यार, युद्ध, राजनीति समेत कई तरह के एंगल्स पेश किए जाएंगे।

5 सितारों ने 5 भाषाओं में लॉन्च किया टीजर
500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के टीजर को 5 भाषाओं में डिजिटली लॉन्च किया गया है। इसे हिंदी में अमिताभ बच्चन, मलयामल में मोहनलाल, कन्नड़ में रक्षित शेट्टी, तमिल में सूर्या और तेलुगु में महेश बाबू ने लॉन्च किया।

और पढ़ें...

Khuda Haafiz Chapter II Movie Review : 5 साल की बेटी से गैंगरेप- हत्या का बदला ले रहे विद्युत , ऐसी है फिल्म

56 साल के साउथ एक्टर चियान विक्रम को आया हार्ट अटैक, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

आखिर क्यों RRR के एक्टर की पत्नी शादी के इतने साल बाद भी नहीं बनना चाहती मां, वजह है चौंकाने वाली
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश