
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pooja Chopra Her father wanted to kill Jahan Chaar Yaar actress : फिल्म 'जहां चार यार' की रिलीज़ के पहले इस फिल्म की एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा सुर्खियां बटोर रही हैं। पूजा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूजा चोपड़ा ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है। उनके मुताबिक जब उनकी मां ने बेटी के रूप में उन्हें जन्मा तो घर पर मातम पसर गया था ।
जन्म लेते ही मारने पर हो गए थे उतारू
पूजा के पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे, लेकिन जब एक बेटी के रूप में उनका जन्म हुआ तो उनके पिता आपे से बाहर हो गए थे। पूजा के मुताबिक उनके पिता कहते थे कि उन्हें लड़की नहीं चाहिए थी, बल्कि उन्हें एक बेटा चाहिए, पूजा के पिता ने तो इतना तक कह दिया था कि उसे या तो अनाथालय में दे दिया जाए, या फिर इसे जान से मार दिया जाए ।
फिल्म के प्रमोशन में जुटी है पूजा चोपड़ा
'जहां चार यार' मूवी की हीरोइन Pooja Chopra ( एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ) अपनी फिल्म के प्रमोशन में ज़ोरशोर से जुटी हैं। उनकी ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी। एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा सबसे पहले कमांडो मूवी से पहचान बनाने में सपल हुई थी। फिल्म 'जहां चार यार' में पूजा चोपड़ा के अलावा स्वरा भास्कर, मेहर विज, शिखा तनसानिया और पूजा चोपड़ा (Swara Bhaskar, Meher Vij, Shikha Tansania and Pooja Chopra) ने भी अहम किरदार निभा रहे हैं। 16 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए पूजा चोपड़ा देश में घूम-घूमकर प्रमोशन में जुटी हैं ।
पड़ोस की आंटी ने पिलाया दूध
पूजा चोपड़ा ने एक इंटरव्यु में बताया कि जब वे पैदा हुईं तो उनके पिता खासे नाराज़ हो गए थे, उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे, उस दौरान पूजा चोपड़ा के पिता ने कहा कि मुझे लड़की नहीं बेटा चाहिए.. इसे या तो अनाथालय में दे दो या फिर मार दो। पूजा ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पहले से एक 7 साल बड़ी बहन थी, वहीं दूसरी लड़की होने के बाद उनके पापा ने मां से कहा था कि उन्हें लड़की नहीं चाहिए थी, बेटा चाहिए.. इसे या तो अनाथालय में दे दो या फिर मार दो। इसके बाद घबराकर उनकी मां उन्हें और उनकी बड़ी बहन को लेकर अपने मायके आ गईं थी । बेटियों को पालने के लिए मां ने नौकरी शुरू कर दी, वे सुबह निकल जाती थी, वहीं देर रात लौटती थीं। छोटी सी लड़की पूजा जब भूख लगने पर रोती तो पड़ोस की आंटी अपना दूद पिलाकर उनकी भूख मिटाती थीं।
और पढ़ें...
पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।