Pooja Chopra : 'जहां चार यार' की एक्ट्रेस को मारना चाहते थे उसके पिता, पड़ोसन ने अपना दूध पिलाकर पाला

पूजा के पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे, लेकिन जब एक बेटी के रूप में उनका जन्म हुआ तो उनके पिता आपे से बाहर हो गए थे। पूजा के मुताबिक उनके पिता कहते थे कि उन्हें लड़की नहीं चाहिए थी, बल्कि उन्हें एक बेटा चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pooja Chopra Her father wanted to kill Jahan Chaar Yaar actress  : फिल्म 'जहां चार यार' की रिलीज़ के पहले इस फिल्म की एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा सुर्खियां बटोर रही हैं। पूजा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूजा चोपड़ा ने मीडिया के सामने  अपना दर्द बयां किया है। उनके मुताबिक  जब उनकी मां ने बेटी के रूप में उन्हें जन्मा तो घर पर मातम पसर गया था । 

जन्म लेते ही मारने पर हो गए थे उतारू
पूजा के पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे, लेकिन जब एक बेटी के रूप में उनका जन्म हुआ तो उनके पिता आपे से बाहर हो गए थे। पूजा के मुताबिक उनके पिता कहते थे कि उन्हें लड़की नहीं चाहिए थी, बल्कि उन्हें एक बेटा चाहिए, पूजा के पिता ने तो इतना तक कह दिया था कि उसे या तो अनाथालय में दे दिया जाए, या फिर इसे जान से मार दिया जाए । 

Latest Videos

फिल्म के प्रमोशन में जुटी है पूजा चोपड़ा
 'जहां चार यार' मूवी की हीरोइन Pooja Chopra ( एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ) अपनी फिल्म के प्रमोशन में ज़ोरशोर से जुटी हैं। उनकी ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी। एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा सबसे पहले कमांडो मूवी से पहचान बनाने में सपल हुई थी। फिल्म 'जहां चार यार' में पूजा चोपड़ा के अलावा  स्वरा भास्कर, मेहर विज, शिखा तनसानिया और पूजा चोपड़ा (Swara Bhaskar, Meher Vij, Shikha Tansania and Pooja Chopra) ने भी अहम किरदार निभा रहे हैं।  16 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए पूजा चोपड़ा देश में घूम-घूमकर प्रमोशन में जुटी हैं । 

पड़ोस की आंटी ने पिलाया दूध
पूजा चोपड़ा ने एक इंटरव्यु में बताया कि जब वे पैदा हुईं तो उनके पिता खासे नाराज़ हो गए थे, उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे, उस दौरान पूजा चोपड़ा के पिता ने कहा कि मुझे लड़की नहीं बेटा चाहिए.. इसे या तो अनाथालय में दे दो या फिर मार दो। पूजा ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पहले से एक 7 साल बड़ी बहन थी, वहीं दूसरी लड़की होने के बाद  उनके पापा ने मां से कहा था कि उन्हें लड़की नहीं चाहिए थी, बेटा चाहिए.. इसे या तो अनाथालय में दे दो या फिर मार दो। इसके बाद घबराकर उनकी मां उन्हें और उनकी बड़ी बहन को लेकर अपने मायके आ गईं थी । बेटियों को पालने के लिए मां ने नौकरी शुरू कर दी, वे सुबह निकल जाती थी, वहीं देर रात लौटती थीं। छोटी सी लड़की पूजा जब भूख लगने पर रोती तो पड़ोस की आंटी अपना दूद पिलाकर उनकी भूख मिटाती थीं।  

और पढ़ें...

पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!

Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखिए कपिल शर्मा समेत TV स्टार्स ने घर में कैसे सजाई बप्पा की झांकी

'Laal Singh Chaddha' के मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा, भरपाई के लिए आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम!

संजय दत्त का कार- बाइक कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें, अकेली बाइक्स की कीमत में आ जाएगा 3 BHK डुप्लेक्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM