सिद्धू मूसेवाला और KK के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और मौत, 22 साल के सिंगर के निधन से सदमे में उनके फैन्स

Published : Jun 02, 2022, 07:47 PM IST
सिद्धू मूसेवाला और KK के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और मौत,  22 साल के सिंगर के निधन से सदमे में उनके फैन्स

सार

म्यूजिक इंडस्ट्री में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड सिंगर केके के अचानक निधन के बाद अब एक 22 साल के सिंगर की मौत की दुखद खबर सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और  बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishna kumar Kunnath) उर्केफ़ केके निधन के बाद अपनी एक दिल्ली बेस्ड सिंगर और सॉन्ग राइटर के निधन की खबर सामने आई है। 22 साल के शील सागर का निधन बुधवार को हुआ, लेकिन मीडिया में यह खबर आज यानी 2 जून को सामने आई है।

वजह नहीं आई सामने?

सोशल मीडिया यूजर्स ने शील सागर के निधन की खबर दी है। हालांकि, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि शील सागर सिर्फ गायक और गीतकार ही नहीं थे, बल्कि वे कई तरह के इंस्ट्रूमेंट बजाते थे। उन्हें उनके एकॉस्टिक डेब्यू सिंगल 'इफ आई ट्राइड' से पहचान मिली थी। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने तीन अन्य सॉन्ग्स 'बिफोर इट गोज', 'स्टिल' और 'मिस्टर मोबाइल मैन लाइव' भी रिलीज किए थे।

लाइव रिकॉर्ड किया था 'मिस्टर मोबाइल मैन लाइव'

बताया जाता है कि शील सागर अपने गाने के खास अंदाज के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपना एक गाना 'मिस्टर मोबाइल मैन लाइव' गुरुग्राम के 'द पियानो मैन जैज़ क्लब' में लाइव रिकॉर्ड किया और फिल्माया था। उन्होंने संगीत के क्षेत्र के कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

शील सागर के निधन पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने  शोक जताया है। एक यूजर ने लिखा है, "आज का दिन दुःख भरा है। पहले केके और अब यह खूबसूरत नवोदित संगीतकार, मेरे पसंदीदा गाने 'विकेडगेम्स' को आवाज़ देकर हम सभी को मंत्रमुग्ध किया।"

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "भगवान शील सागर की आत्मा को शांति दे। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। लेकिन एक बार मैंने उनका शो अटेंड किया था और इसलिए उनसे कनेक्ट करने में सक्षम हूं। एक आर्टिस्ट के तौर पर वे जिस दौर से गुज़र रहे थे, मुझे संगीत बनाने का उनका तरीका पसंद था। हमने अनमोल रत्न खो दिया। प्लीज इंडिपेंडेंट, यहां तक कि हर कलाकार को सपोर्ट करना शुरू करें।"

एक ट्विटर यूजर की पोस्ट है, "म्यूजिशियंस को क्या हो रहा है। पहले सिद्धू मूसेवाला, फिर केके और अब यह। शील दिल्ली यूनिवर्सिटी के म्यूजिक सर्किट से निकले अद्भुत सिंगर, सॉन्ग राइटर थे। उनके ओरिजिनल वाकई खूबसूरत थे। भगवान आत्मा को शान्ति दे।"

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म के रंग में रंगे अमित शाह, गृहमंत्री का डायलॉग सुन चौंकी पत्नी

KK के निधन पर शोक जताया तो बादशाह पर भड़क गया सोशल मीडिया यूजर, पूछा- तू कब मरेगा?

जॉनी डेप की सबसे गरीब,उम्र में सबसे छोटी पत्नी रहीं एम्बर हर्ड, संपत्ति बेचकर भी नहीं जुटा पाएगी मुआवजे की रकम

KK की मौत से चंद मिनट पहले का CCTV VIDEO वायरल, आखिरी समय में ऐसी हो रही थी सिंगर की हालत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?